25 को ‘रंगीला’ होली फेस्टिवल
सांस्कृतिक भवन में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चलेगा रंगोत्सव

* दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप में होगा आयोजन
अमरावती/दि.20 – आगामी सोमवार 25 मार्च को स्थानीय सांस्कृतिक भवन में होली पर्व के उपलक्ष्य में अपनी तरह का ‘रंगीला’ होली फेस्टिवल आयोजित होेने जा रहा है. दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल भी उपस्थित रहेंगे. जिनके द्वारा उद्घाटन किये जाने के बाद इस आयोजन के तहत सुबह 9 से दोपहर 4 बजे तक गीत-संगीत के बीच रंगों वाली होली खेली जाएगी. जिसके तहत डिजे बेस्ड बैण्ड, लाइव रॉक बैण्ड, रेन डांस, फोम पार्टी के बीच आर्गेनिक रंगों वाली होली का आयोजन होगा और इस आयोजन में शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों वाले फूड स्टॉल की भी व्यवस्था रहेगी.
श्री गुरु गजाननधाम तथा बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल सहित एसआर डिलर्स, साई श्रीनिवासा बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स, डीजी कन्स्ट्रक्शन एण्ड एसोसिएड, एडी कन्स्ट्रक्शन एण्ड एसोसिएड, अष्टविनायक कन्स्ट्रक्शन, स्वरा रियल इस्टेट, शीतल दूध डेअरी, श्रीपाद कैटरर्स एण्ड इवेंट मैनेजमेंट, हाडोले डेकोरेटर, टॉप गियर राईडर्स, बिग डैडी, महालक्ष्मी पेंट हाउस, श्री गजानन महाराज ड्रायविंग स्कूल, रुद्रावतार ढोल, टीझ-मी व ऋषि इंगोले फोटोग्राफी के प्रायोजकत्व में आयोजित होने जा रहे इस रंगीला होली फेस्टिवल में यशराज कुलसंगे, भूषण तेलमोरे, डीजे हितेश, शुभम पवार, एंकर निकिता, ड्रमर विपिन, मोहित चौधरी व डिजे शैलेश सोलोनायझर जैसे कलाकारों द्वारा उपस्थितों का मनोरंजन किया जाएगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए आयोजक अक्षय गुप्ता, ऋषिकेश जाधव, प्रणय किटूकले, आदित्य निर्मल, लोकेश यमगवली व संदीप हाडोले ने सभी से इस होली फेस्टिवल में जमकर हिस्सा लेेने का आवाहन किया है. इस आयोजन में हिस्सा लेने हेतु एवं प्रवेश की बुकिंग करने हेतु 7769071337, 7666357678, 8149041412 व 7888219666 इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.