अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७ – मराठी नूतन वर्ष गुढी पाडवा के उपलक्ष्य में अस्तित्व फाउंडेशन द्बारा गुढी सजावट व रंगोली स्पर्धा का आयोजन किया गया था. कोरोना की पार्श्वभूमि पर यह आयोजन ऑनलाइन किया गया था. हर साल गुढी पाडवा के अवसर पर यवतमाल शहर मे पाडवा पहाट कार्यक्रम में अस्तित्व फाउंडेशन का सहभाग रहता है. किंतु पिछले दो वर्षो से कोरोना की पार्श्वभूमि पर आयोजन रद्द कर दिए गए. किंतु महिलाओं की सुप्तकलाओं को प्रोत्साहन मिले इस उद्देश्य से अस्तित्व फाउंडेशन की ओर से गुढी पाडवा के उपलक्ष्य मे गुढी सजावट व रंगोली स्पर्धा का आयोजन किया गया था.
अस्तित्व फाउंडेशन अध्यक्षा अलका विनोद कोथले द्बारा उक्त दोनो ही स्पर्धा ऑनलाइन लेने का निर्णय लिया गया. जिसमें रंगोली स्पर्धा में 16 महिलाओं न व गुढी सजावट स्पर्धा में 12 महिलाओं ने ऑनलाइन सहभाग लिया. रंगोली स्पर्धा में रुपाली निमकर ने प्रथम व स्मिता चांडक ने द्बितीय स्थान प्राप्त किया. रंगोली स्पर्धा का परीक्षण प्रगती कडू ने किया था. उसी प्रकार गुढी सजावट स्पर्धा में किशोरी उपलाचीवार, ने प्रथम व जयश्री धनस ने द्बितीय स्थान प्राप्त किया.
स्पर्धा में प्रोत्साहन पर भी पुरस्कार प्रदान किए गए जिसमें रितु गाकवाड व अबोली डिक्कर, को प्रोत्साहन पुरुस्कार प्रदान किया गया. गुढी सजावट स्पर्धा में परीक्षक के रुप में मोहन हिरुलकर उपथित थे. रंगोली स्पर्धा में रुपाली निमकर, स्मिता चांडक, निलिमा घोंघडे, अश्विनी कारलेकर, शीला हिंडोजा, रिया गटलेवार, रुरणा धनेवार, निशा चौबे, सरला इंगले, नीता मानकर, श्वेता मैडम, छाया मेडम, ने सहभाग लिया तथा गुढी सजाओ स्पर्धा में कोशोरी उपलेचीवार, प्रेरणा शेटे, अबाली डिक्कर, नीतू गायकवाड, ममता शेटे ने सहभाग लिया था.