अमरावती

आजादी के अमृत महोत्सव पर साईबाबा विद्यालय में रंगोली स्पर्धा

25 छात्राओं ने लिया सहभाग

धामणगांव रेल्वे/ दि.23 – तहसील अंतर्गत ग्राम अंजनसिंगी स्थित साईबाबा विद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 22 दिसंबर को हमारा स्वतंत्र भारत इस विषय पर रंगोली स्पर्धा का आयोजन किया गया था. स्पर्धा में 25 छात्राओं ने सहभाग लिया. इस अवसर पर अंजनसिंगी केंद्र प्रमुख अजय बावनेर ने विद्यालय को भेंट देकर छात्राओं व शिक्षकों का मार्गदर्शन किया.
स्पर्धा में किरण कुंभार, समीक्षा उज्जैनकर, नंदिनी भागवतकर, अनुराधा इरपाते, भूमिका मेहकरे, मनसवी कास्टे, नूतन पारखंडे, पूर्वा गोसावी, तनुजा राउत, समीक्षा घावट, सोनाली बनसोड, राखी गजभिए, पूनम मेश्राम, मिनल पुनसे, गुंजन इरपाते, कार्तिकी मेश्राम, वैष्णवी नांदने, अक्षरा ढोरे ने सहभाग लिया. स्पर्धा का आयोजन विद्यालय के मुख्याध्यापक दातार के मार्गदर्शन में शिक्षक रविंद्र सोलंके , विलास बनसोड तथा प्रदीप पाटिल ने किया था. इस समय गोवर्धन मुंधाने, श्रीकृष्ण नवले, बाबू भातकुले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button