अमरावती

स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत ली गई रंगोली स्पर्धा

उत्कृष्ठ रंगोली को बनाने वाले हुए पुरस्कृत

अमरावती प्रतिनिधि/दि.19 – स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत दक्षिण जोन बडनेरा में आने वाले प्रभाग क्रमांक 20 सूतगिरणी अंतर्गत महावीर नगर में नागरिकों के सहयोग से रंगोली स्पर्धा का आयोजन किया गया. इस स्पर्धा में नागरिकों ने स्वच्छ प्रभाग व सुंदर भारत का लक्ष्य रखते हुए बेहतरीन रंगोलियां साकार की.
आज गिनेचुने नागरिकों की बेहतरीन रंगोलियों को चुनकर वैद्यकीय अधिकारी के हाथों पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र दिये गए. पहला पुरस्कार अपूर्वा उमप, दूसरा पुरस्कार कस्तुरी तिडके, तीसरा धनश्री गांजरे, चौथा प्रोत्साहन पुरस्कार वैशाली दुर्गे और पांचवां पुरस्कार प्रमोद किटुकले को दिया गया. इस समय वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक राजु डिक्याव विनोद टांक, इमरान खान, सोपान माहुलकर, प्रसाद कुलकर्णी, गजेंद्र तिडके, सतिश माहुरकर व परिसर के नागरिक मौज्द थे.

Back to top button