अमरावती/दि.24 – आजादी का अमृत महोत्सव तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत गुरुवार को जोन क्रं. 5 भाजी बाजार यहां रंगोली स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में पूर्व महापौर तथा पार्षद विलास इंगोले, सहायक आयुक्त तौसीफ काझी, वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) डॉ. सीमा नेताम, मनोज भेले, सहायक क्षेत्रिय अधिकारी गणेश तंबोले, जनसंर्पक अधिकारी भूषण पुसतकर, सुरेश रतावा, गजानन राजगुरे, नंदूभाऊ गुंबले आदि उपस्थित थे.
सभी उपस्थित मान्यवरों का स्वागत कर स्पर्धा की शुरुआत की गई. स्पर्धा में 20 स्पर्धकों ने सहभाग लिया सभी स्पर्धकों व्दारा सजाई गई रंगोली का मान्यवरों व्दारा निरीक्षण किया गया. रंगोली स्पर्धा में प्रथम क्रंमाक पर हितेश लोखंडे तथा दूसरे क्रंमाक पर नंदा सोनूने व तीसरे क्रंमाक पर प्रिति इंगोले रही. विजेताओं को प्रमाणपत्र व नगद स्वरुप में पुरस्कार प्रदान किया गया.
इस समय जोन के स्वच्छता एम्बेसिडर पूर्व महापौर तथा पार्षद विलास इंगोले का सत्कार किया गया साथ ही दस नागरिकों को स्वच्छता चैम्पीयन के तौर पर प्रमाणपत्र व गाडगेबाबा की प्रतिमा प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जेष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विक्की जेधे, स्वास्थ्य निरीक्षक तथा कर्मचारी व परिसर के नागरिक उपस्थित थे.