अमरावती

रंगोली स्पर्धा के विजेताओं को बांटे पुरस्कार

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.22 – शहर के भाजी बाजार के जोन नंबर 5 में आज स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत रंगोली स्पर्धा का आयोजन किया गया. इस स्पर्धा में 10 महिला व लडकियों ने सहभाग लिया.
स्पर्धा का पहला पुरस्कार अदिती संजीवनी, दूसरा पुरस्कार काजल भलावी, तीसरा पुरस्कार महेक रायकवार को दिया गया. वहीं प्रोत्साहन पुरस्कार रिध्दी रेड्डी, रानी गणेशकर, रानी को दिया गया. कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक वी.डी.जेधे, स्वास्थ्य निरीक्षक पछेल, नकवाल, जाधव, राठोड, शेख आवेश, डीके व कर्मचारी मौजूद थे.

Back to top button