अमरावतीमुख्य समाचार

रहाटगांव चौक से रंगोली लॉन मार्ग का नाम अब पोटे पाटील मार्ग

अमरावती/दि.22– स्थानीय रहाटगांव चौक से रंगोली लॉन चौक के मार्ग व चौक का नामकरण अब मनपा द्वारा पोटे पाटील मार्ग व चौक किया गया है. इस प्रस्ताव को मनपा की आमसभा में सर्वसम्मति से मंजूरी प्रदान की गई है. ऐसी जानकारी मनपा के नगर सचिव कार्यालय द्वारा दी गई है.
बता दें कि, यह प्रस्ताव मनपा की विधि समिती में पारित किया गया था और इस प्रस्ताव को 20 जनवरी की आमसभा में मंजूरी दी गई. इस प्रस्ताव के सूचक भाजपा पार्षद लवीना हर्षे थी तथा इस प्रस्ताव का अनुमोदन कांग्रेस पार्षद प्रशांत डवरे द्वारा किया गया था. जिसके बाद आमसभा में इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजुरी दी गई.

Back to top button