अमरावतीमहाराष्ट्र

पूज्य पंचायत कंवरनगर में हर्षोल्लास से मनाया रंगोत्सव

पंचायत के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा के नेतृत्व में सभी समाजबंधू हुए शामिल

* सिंधुनगर में संतो की प्रतिमा पर पुष्पवर्षा कर किया गुलाल अर्पित
अमरावती/दि. 27– शहर के कंवरनगर पूज्य पंचायत ने रंगोत्सव बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया. पंचायत के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी, सदस्य सहित समाजबंधुओं ने शदाणी दरबार सिंधुनगर में संतो की प्रतिमा पर पुष्पवर्षा कर चरणो में गुलाल अर्पित किया. पश्चात दरबार साहिब कंवरनगर में सत्संग का कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां पर भी संतो की मूर्तियों पर पुष्पवर्षा कर चरणो में गुलाल अर्पित किया गया.

इस कार्यक्रम के बाद सुबह 11 बजे सभी समाजबंधु बाबा हरदासराम सेवा मंडल में इकठ्ठा हुए. जहां रंगोत्सव का कार्यक्रम धुमधाम से मनाया गया. यहां संतोष सबलानी द्वारा गत वर्ष दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी. तद्पश्चात पंचायत के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा ने पंचायत द्वारा किए जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला. इस दौरान उन्होंने बताया कि, दरबार साहिब की नई इमारत का भूमिपूजन आगामी 10 अप्रैल को किया जाएगा. पूज्य पंचायत कंवरनगर द्वारा चुनाव के जरिए महिला समिति का गठन किया जाएगा. साथ ही जिन सदस्यों की वार्षिक फीस शेष है, उन्हें जल्द से जल्द यह शुल्क अदा करने का अनुरोध किया. दोपहर 12 बजे महिलाओं द्वारा एसएसडी धाम देशना में गुलाल खेला गया. इस मौके पर संतोष सबलानी ने पूज्य पंचायत द्वारा पारित किए गए दो नियमों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, प्री-वेडींग फोटोग्राफी व शुटिंग पर सख्त पाबंदी लगाई गई है. ऐसा पाए जाने पर संबंधित पर 51 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. दुसरे नियम में जिस घर में विवाह होना है उनसे भी अनुरोध किया गया है कि, दुल्हा और दुल्हन रात 9.30 बजे तक स्टेज पर पहुंच जाने चाहिए. ऐसा न होने पर 11 हजार रुपए जुर्माना प्रस्तावित है. इन दोनों नियमो की समाजबंधुओं ने हाथ उठाकर सहमति प्रदान की थी. कार्यक्रम में डॉ. साई संतोष महाराज, साई जशनलाल मोरडिया, साई राजेश मोरडिया, ओमप्रकाश खेमचंदानी, जगदीश छतवानी, पंडित महेश शर्मा, पंडित दीपक शर्मा, नानकराम नेभनानी, तुलसी सेतीया, शंकर आहुजा, विजय आहुजा, विजय खत्री, एड. वासुदेव नवलानी, नानकराम मुलचंदानी, कोटुराम रायचंदानी, बलदेव बजाज, दीपक मोरडिया, जयराम कुकरेजा, वासुदेव बख्तार, राजेश झांबानी, राजेश चावला, दीपक हरवानी, राजेश शादी, मनोज हरवानी, ओमप्रकाश पुनशी, सुधीर रायचंदानी, मनोज चांदवानी, दीपक तलडा, उज्वल वालेछा, अजय बुधलानी, विनोद नानवानी, महेश मुलचंदानी, हरिश खत्री, राजेश खत्री, पवन नानवानी, सुनील डेंबला, नीतेश खत्री आदि पंचायत के सदस्य उपस्थित थे.

* श्रद्धांजलि देकर संबंधित परिजनों का शोक छुडाया
बाबा हरदासराम सेवा मंडल में संतोष सबलानी द्वारा जिन दिवंगतो को श्रद्धांजलि दी गई उनमें मोतेलाबाई केवलरामानी, उधाराम कटारिया, मोहनलाल करवा, प्रेमचंद हरवानी, सुशीलादेवी सोजरानी, धरमदास मोटवानी, सुंदरीबाई हरवानी, सुशीलादेवी हरवानी, इंदिरादेवी बत्रा, जुगतराम सवलानी, नामदेव रायचंदानी, कौशल हरवानी, गोदावरीदेवी बत्रा, सावित्रीदेवी मखिजा, ज्ञानीबाई कुकरेजा, मनोज खत्री, संतोषकुमार भाटिया, ईश्वरी वालेठानी, भागाबाई डेंबला, किरण अडवानी, नानकराम नानवानी, विशाल फेरवानी, बच्छराम कपुर, चंदीराम केवलरामानी, मनीष वालेछा, विष्णाबाई झांबानी, राजेश सेतीया, चेतनदास तलरेजा, पहलाजराय किंगरानी, रामचंद्र केशवानी, हिरालाल कुकरेजा, संगीता किंगर, नंदकिशोर शादी, शीतलदास शादी, लक्ष्मीदेवी बुधवानी, हरेशलाल खेरवानी, सत्यवानदास किंगरानी, सुधामहंद झाम्बरानी, रमेशलाल नानवानी, विजयकुमार केशवानी, वासीबाई मेहरा, विंदूरबाई डेम्बला, माधवदास खत्री, सुशीलकुमार हरवानी, रत्नबाई केशवानी, दिनेश भाराणी, अमरलाल सेवानी, डॉ. अरुण हरवानी, नानकराम सचदेव, जानकीबाई मखवानी, लतादेवी नानवानी, नियालमल बत्रा, हिरालाल झांबानी आदी का समावेश है. इन सभी दिवंगतो के परिजनों का शोक छुडाया गया.

* चेट्रीचंड उत्सव धुमधाम से मनाया जाएगा
इस वर्ष आगामी 10 अप्रैल को सिंधी दिवस चेट्रीचंड उत्सव धुमधाम के साथ मनाया जानेवाला है. कार्यक्रम में बताया गया कि, सभी मंडल एकसाथ मिलकर भव्य शोभायात्रा निकालेगे. यह शोभायात्रा शाम 5 बजे सिंधुनगर देशना से बहिराणा साहिब की पूजा-अर्चना करने के बाद शुरु होगी. इस शोभायात्रा में आकर्षक झाकियों का समावेश रहेगा. सभी भाईयों और बहनों से इस शोभायात्रा में बडी संख्या में शामिल होने का अनुरोध कंवरराम मित्र मंडल द्वारा किया गया है.

 

 

 

Related Articles

Back to top button