गांधी आश्रम मित्र परिवार द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया रंगोत्सव

अमरावती/दि.15– भारतीय संस्कृति में होली और रंगपंचमी का काफी महत्व है. मनुष्य के जीवन में आने वाले बदलाव यह रंगों के जैसे सुंदर और निरागस रहने के लिए रंगों को उडाया जाता है. इस निमित्त से संपूर्ण देशभर में रंगपंचमी बडे उत्साह के साथ मनाई गई. शहर के गांधी आश्रम परिसर में युवाओं में एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभेच्छा दी.
होली और रंगपंचमी कहा कि, सभी छोटे से लेकर युवाओं में भारी उत्साह दिखाई देता है. लेकिन कुछ स्थानों पर उत्पात भी होता दिखाई देता है. होली और रंगपंचमी का पर्व जैसे शराब का सेवन कर उत्पात मचाने के लिए ही आता है क्या, ऐसा अनेक स्थानों पर देखने मिलता है. होली रहने से इन सभी बातों को करने के लिए हमें छूट दी जाती है. ऐसे वातावरण में कुछ लोग इस दिन घुमते हुए दिखाई देते है. लेकिन गांधी आश्रम मित्र परिवार ने बडे आदर्श के साथ रंगपंचमी पर्व मनाया. जिन रंगों से किसी को कोई परेशानी न हो, इस तरह के सभी हर्बल रंग का इस्तेमाल कर उन्होंने यह रंगपंचमी उत्साह के साथ मनाई. इसी पर्व के मुताबिक अन्य धार्मिक त्यौहार भी गांधी आश्रम मित्र परिवार की तरफ से मनाये जाते है. इस कार्यक्रम में अमोल पाचपोर, सारग लोखंडे, सूरज डोंगरे, योगेश खडसे, जुगल लोखंडे, सुमित सोनटक्के, करण वानखडे उपस्थित थे.