अमरावतीमहाराष्ट्र
अंबानगरी के विभिन्न क्षेत्रों में हर्षोल्लास से मनाई गई रंगपंचमी

अमरावती – होली का त्यौहार सभी तरफ बडे ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जाता है. इस पर्व को छोटे बच्चे से लेकर युवक-युवती व महिला-पुरुष एक दूसरे को रंग लगाकर व शुभकामनाएं देते हुए बडे ही आस्था के साथ मनाते है. शुक्रवार 14 मार्च को रंगपंचमी के दिन शहर के राजकमल चौक, गांधी चौक, जवाहर गेट, विलास नगर, पंचवटी चौक, इर्विन चौक सभी क्षेत्रों युवाओं सहित छोटे बच्चे और महिलाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर यह पर्व बडे ही धूमधाम से मनाया. सुबह से ही सभी तरफ धूम थी. छोटे बच्चे एक-दूसरे को गुलाल लगाकर इस त्यौहार का आनंद उठा रहे थे. वहीं युवाओं का समूह नाचते-झूमते हुए रंगपंचमी का आनंद ले रहे थे. अनेक स्थानों पर युवाओं का समूह पानी की बौछार कर एक-दूसरे को रंगबिरंगी गुलाल लगा रहे थे. वहीं महिलाएं भी इस पर्व को बडे ही उत्साह के साथ मनाती दिखाई दी.