अमरावती

जानलेवा हो सकता है राँगसाईड व शॉर्टकट

फिर भी धडल्ले के साथ होता है नियमों का उल्लंघन

अमरावती/दि.24– सडक हादसों की संख्या को नियंत्रित करने तथा सडकों पर यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए हाल ही में संशोधित कानून को अमल में लाया गया. जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर भारी-भरकम जुर्माने का प्रावधान किया गया है. लेकिन इसके बावजूद भी लोगबाग सुधरने और संभलने के लिए तैयार नहीं है. बल्कि धडल्ले के साथ शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन हो रहा है. हालांकि ऐसा करना खुद नियमोें का उल्लंघन करनेवाले लोगों के लिए काफी हद तक खतरनाक व जानलेवा साबित हो सकता है.
उल्लेखनीय है कि, शहर में कई स्थानों पर लोगबाग समय बचाने की नियत से सडकों पर शॉर्टकट का अवलंब करते है और यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए अपने वाहन राँगसाईड चलाते है, जो खुद उनके साथ-साथ अन्य वाहन चालकोें के लिए खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकता है.

* इन स्थानों पर पुलिस का मौजूद रहना जरूरी
– शेगांव नाका से कठोरा नाका
इस समय शेगांव नाका से कठोरा नाका मार्ग के बीच सडक निर्माण का काम शुरू है. इस रास्ते पर चांदूर बाजार व परतवाडा की ओर से आनेवाले वाहनोें की अच्छी-खासी भीडभाड रहती है. जिनमें यात्री वाहनों के साथ-साथ मालवाहक वाहनों की अच्छी-खासी संख्या रहती है. ऐसे में यहां पर यातायात को नियंत्रित करने हेतु यातायात पुलिस की तैनाती बेहद जरूरी है.

– मर्च्यूरी पॉइंट से इर्विन चौक
रेल्वे स्टेशन से इर्विन चौक की ओर जानेवाले अधिकांश वाहन चालक मर्च्यूरी टी पॉइंट से इर्विन अस्पताल की ओर राँगसाईड जाते है. जबकि वहां पर बडी संख्या में ऑटो व एम्बुलन्स वाहन खडे रहते है. साथ ही पंचवटी चौक व गर्ल्स हाईस्कुल चौक की ओर से मालवीय चौक की ओर आनेवाला ट्राफिक भी अच्छा-खासा रहता है. ऐसे में यहां पर राँगसाईड आनेवाले वाहनों की वजह से अक्सर ही हादसे घटित होते रहते है. अत: इर्विन चौक से मर्च्यूरी टी पॉइंट के बीच भी यातायात पुलिस का मौजूद रहना बेहद जरूरी है.

– शिवाजी चौक से रूरल कॉलेज
इस समय सभी शालाओं व महाविद्यालयों में परीक्षाएं चल रही है और अधिकांश स्कुल व कॉलेज इसी परिसर में है. ऐसे में सुबह 10 से 12 बजे के दौरान शिवाजी चौक से रूरल कॉलेज चौक की ओर जानेवाले रास्ते पर वाहनों की अच्छी-खासी भीडभाड हो जाती है. क्योंकि इस समय छात्र-छात्राओं के साथ ही अपने कामकाज के लिए अधिकांश लोगबाग अपने घरों से बाहर निकलते है. ऐसे में यातायात को नियंत्रित करने हेतु शिवाजी चौक से रूरल कॉलेज परिसर के बीच यातायात पुलिस की तैनाती आवश्यक है.
 
* राँगसाईड के लिए किस माह में कितना दंड
जनवरी – 8,14,350
फरवरी – 16,19,950
मार्च – 12,43,500

Related Articles

Back to top button