अमरावती/दि.11-राणी पद्मिनी राजपूत महिला संगठन ने संगठन की 7 वीं वर्षगांठ तथ सावन महोत्सव व मित्रता दिवस उत्साह से मनाया. मिलन होटल में आयोजित समारो ह में प्रमुख अतिथि के रूप में गुजराती समाज की विश्व महापरिषद की अध्यक्ष शीलाबेन पोपट तथा समाज सेविका राजा मॅडम उपस्थित थी. कार्यक्रम में मौजूद राजपूत महिलाओं को संगठन का इतिहास बता कर प्रोजेक्टर पर फिल्म दिखाई गई.
संगठन की विद्यमान की अध्यक्ष सुषमा ठाकुर ने बताया कि, वर्ष 1996 में राजपूत महिला संगठन की शुरूआत हुई. मार्गदर्शिका मालती सिसोदिया को एक सोच आई कि जैसे सभी समाज की महिलाओं के संगठन होते है वैसा ही राजपूत महिलाओं का भी संगठन होना चाहिए. इसी सोच के साथ उन्होंने सभी राजपूत महिलाओं को जोडने का काम शुरु कर दिया. जो अब सफल हुआ है. वर्ष 2002 में राजपूत महिला संगठन की कार्यकारिणी बनाई गई. इसके बाद संगठन द्वारा हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम, वार्षिक कार्यक्रम, घर की बहु बेटियों को भी समाज के कार्य में साथ लेना, आदि सहित कई कार्यक्रम लिए गए तथा संगठन के कार्य को आगे बढाया गया. राजपूत महिला संगठन आगे रानी पद्मिनी राजपूत महिला संगठन बन गया. संगठन का विस्तार करने वाली सदस्यों को उपहार देकर सत्कार किया गया.मालती सिसोदिया, संजीवनी दीक्षित, कुसुम जनकवार, मंगला पवार, सुनिता राठोड, कमला राठोड, विद्या सिखरवार, मीना कछवा, ज्योति गौतम, अलका येवतीकर, सीमा येवतीकर, कल्पना भदोरिया, विशाखा नगरकर के बाद राणी पद्मिनी का सफर सुषमा ठाकुर की अध्यक्षता में शुरु हो गया. मथुरा निवासी सुषमा ठाकुर ने महाराष्ट्र में उनके कोई रिश्तेदार नहीं होने के बाद भी उन्होंने अपने चंचल स्वभाव से पहचान बना ली. और राजपूत महिलाओं को जोडने का कार्य शुरू कर दिया. संगठन में किसी भी पद पर नहीं रहने के बाद भी हमेशा साथ रहने वाली महिलाएं सोनल गहलोद, ज्योती ठाकुर, दिपाली मौर्य, पूजा मौर्य, अर्चना पवार, पूनम कवंर, जया राठोड, स्वेता सेंगर, ग्रिष्मा राठोड, शितल मुंगोना, रश्मि ठाकुर का सत्कार किया गया. संगठन से जुडने रजिस्ट्रेशन के बाद हलदी-कुमकुम, महिला दिवस, सावन महोत्सव, दिपावली मिलन इस प्रकार के कार्यक्रमो कां आयोजन किया जाने लगा. रानी पद्मिनी की पूरी टीम के साथ काम करने वाली जुनियर जिन्होंने पद कि लालसा ना रखते हुऐ टीम के साथ काम किया तथा हर काम मे मदत की उन्हे भी सम्मानित किया गया. इनमें कोमल नगरकर,जया ठाकुर, प्रियंका चौव्हान, भुमिका सिसोदिया, सिमा ठाकुर का समावेश है. पर्यावरण का संतुलन बना रहे इसके लिए समारोह में उपस्थित महिलाओं को पौधे भेंट स्वरूप दिए गए.