अमरावती

तेलंगना से निकली रानी सति चरित मानस यात्रा अमरावती पहुंची

दादी के भक्तों ने किया हर्षोल्लास के साथ स्वागत

* मंगल प्रसाद का लिया लाभ
अमरावती/ दि. 5 – तेलंगना राज्य के निर्मल से 13 दिवसीय रानी सति चरित मानस यात्रा 30 अक्तूबर को निकली. यह यात्रा आज सुबह परतवाडा होते हुए अमरावती के रायली प्लॉट स्थित रानी दादी सतिधाम पहुंची. यहां दादी के भक्तों ने हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया. पूजा-अर्चना के पश्चात मंगल उपरांत भक्तों में प्रसादी का वितरण किया गया.
निर्मल से 30 अक्तूबर को 13 दिनों के लिए निकली रानी सति चरित मानस यात्रा का पहला मंगल नांदेड में हुआ. 31 अक्तूबर को दूसरा मंगल हिंगोली, 1 नवंबर को तीसरा मंगल अकोला में, 2 अक्तूबर को चौथा मंगल खामगांव में, 3 को शेगांव, 4 को परतवाडा और 5 अक्तूबर को अमरावती में, इसके बाद 6 को नागपुर, 7 को तुमसर, 8 को चंद्रग्रह होने की वजह से विश्राम रहेगा. 9 नवंबर को मध्यप्रदेश के छिडवाडा, 10 को यवतमाल, 11 को अदिलाबाद, 12 तारीख को निर्मल में समापन होगा. इस यात्रा के साथ 65 लोगों का जत्था चल रहा है. रत साथ ही सारी सुविधाएं उपलब्ध है. हर जगह रानी सतिजी का श्रृंगार, गायक, म्युझिशियन, यहां तक की प्रसादी के लिए कैटरर्स की टीम भी यात्रा के साथ है.

Related Articles

Back to top button