अमरावतीमहाराष्ट्र

राणी सती दादी श्रद्धालुओं ने ‘मोटी सेठानी’ का प्रीमियर शो देखा

संकल्प सेवा समिति अचलपुर, भादवा उत्सव समिति, जय दादी सेवा समिति और सकल दादी भक्तों का आयोजन

परतवाडा /दि.30 – रानी सती दादी पर बनी धार्मिक फिल्म मोटी सेठानी पूरे भारत में रानी सती दादी के भक्तों द्वारा देखी जा रही है. यह फिल्म भक्तिमय धार्मिक फिल्म है, इस फिल्म का प्रीमियर शो परतवाड़ा के श्याम टॉकिज में रखा गया था. प्रीमियर शो का आयोजन संकल्प सेवा समिति अचलपुर भादवा उत्सव समिति व जय दादी सेवा समिति और सकल दादी भक्तों द्वारा किया गया. यह शो हाऊसफुल रहा.
श्याम टॉकिज में 180 सिटिंग व्यवस्था है. प्रीमियर शो का संयुक्त शुल्क प्रति व्यक्ति 200 रु. रखा गया था. 27 अप्रैल की रात 9 से 12 बजे का प्रीमियर शो श्याम टॉकिज में था. इस शो की एडवांस बुकिंग पहले ही हो चुकी थी. आराध्या रानी सती दादाजी के जीवन पर आधारित फिल्म मोटी सेठानी का प्रीमियर शो देखकर सभी लोग भाव विभोर हो गए. टॉकिज की आसन व्यवस्था को देखते हुए बुंकिग के पश्चात भी बैठने की व्यवस्था पहले आओ पहले पाओ के नियम अनुसार रखी गई थी, जो दादी भक्त सिनेमा गृह में पहले आएगा उसे उसके पसंद की बैठने की व्यवस्था प्राप्त हुई. प्रीमियर शो को बड़ी संख्या में महिला-पुरुष भक्तों ने देखा.

Back to top button