अमरावती

26 जुलाई को सतीधाम में राणी सती दादी के रथ का आगमन

नारायणी नमो नमो विदर्भ सतीधाम का आयोजन

अमरावती/दि. 22- 13 दिवसीय श्री नारायणी चरितमानस दिव्ययात्रा का आयोजन नारायणी नमो नमो विदर्भ सतीधाम की ओर से किया गया है. यह यात्रा कौंडण्यपुर से प्रारंभ हो रही है. माँ राणी सती दादी का अभिषेक कर नावों में विराजित कर नदी के बीचों बीच मंगलपाठ किया गया. रथयात्रा का आगमन 26 जुलाई को सुबह 11 बजे स्थानीय रॉयली प्लॉट स्थित सतीधाम मंदिर में होगा. आगमन के पश्चात आरती होगी और दोपहर 2 बजे मुंबई के कुंदन मिश्रा की वाणी में मंगलपाठ होगा.
नारायणी चरित मानस रथयात्रा में माँ राणी सती दादी की झांकी तैयार की गई है. अलग- अलग शहर से होती हुई यह यात्रा 26 जुलाई को सतीधाम मंदिर में पहुंचेगी. 31 जुलाई को यात्रा का यवतमाल में समापन होगा. जिसमें भाविक भक्तों से लाभ लेने का आवाहन दादी भक्त परिवार की ओर से किया गया है. अधिक जानकारी के लिए पवन भूत (9763962811), विजय बंसल (9422157168), संजय झुनझुनवाला (9326212126), हेमलता नरेणी (9326222001), गायत्री बघडिया से (7020592941), मोबाइल नंबर पर संपर्क करें.

Related Articles

Back to top button