
* नांदगांव खंडेश्वर में पार्टी संगठन मजबूत
नांदगांव खंडेश्वर/दि.21– भारतीय जनता पार्टी की सर्वत्र संगठनात्मक फेर बदल शुरू होने पर नांदगांव खंडेश्वर तहसील में इस समय 2 मंडल अध्यक्ष करने का पार्टी ने निर्धारित किया है. उस अनुसार तहसील में 4 जिला परिषद सर्कल पैकी मंगरूल चव्हाला व वाढोणा रामनाथ मंडल अध्यक्ष पद पर नीकेत ठाकरे का चयन हुआ है. लोणी व फुबगांव मंडल अध्यक्ष पद पर पाला में सरपंच पंकज मेटे का चयन हुुआ है तथा शहर पद पर रणजीत पाटिल खंडालकर का चयन हुआ है.
भारतीय जनता पार्टी की ओर से देश में सर्वत्र संगठनात्मक फेरबदल शुरू है. इसमें बुध प्रमुख, शक्तिकेन्द्र प्रमुख मंडल अध्यक्ष जिलाध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया शुरू है. उस अनुसार क्षेत्रफल ने नांदगांव खंडेश्वर तहसील में 1 मंडल अध्यक्ष 4 जिला परिषद सर्कल में 2 जिला परिषद सर्कल का 1 मंडल अध्यक्ष ऐसे 2 मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है. अब उसमें मंगरूल चव्हाला व वाढोणा रामनाथ इन दो जिला परिषद सर्कल का नांदगांव खंडेश्वर पूर्व मंडल अध्यक्ष के रूप में पाला ग्राम पंचायत सरपंच पंकज मेटे की नियुक्ति हुई. विधायक प्रताप दादा अडसड ने नवनियुक्त अध्यक्षों को बधाई और शुभकामनाएं दी. संदीप सोलंके, गोपालचंदन ने निरीक्षक के रूप में कार्य किया.