* संचेती व्दारा घोषणा
अमरावती/ दि.7 – विधान परिषद अमरावती संभाग स्नातक सीट के 30 जनवरी को होने जा रहे प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी डॉ. रणजीत पाटील आगामी 11 जनवरी को भारी लावलष्कर के साथ विभागीय आयुक्त कार्यालय जाकर परचा दाखिल करेंगे. उससे पूर्व पोटे कॉलेज के भव्य सभागार में उस दिन सबेरे 11 बजे स्नातक सम्मेलन आयोजित किये जाने की जानकारी आज दोपहर आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा नेता चेैनसुख संचेती ने दी. पत्रकार परिषद में भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक रामदास आंबटकर, प्रताप अडसड, डॉ. रणजीत पाटील, किरण पातुरकर, तुषार भारतीय, शिवराय कुलकर्णी, नितीन धांडे, प्रवीण तायडे, राजेश वानखडे आदि की उपस्थिति रही.
* संगठन ही हमारी शक्ति
इस मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा कि, डॉ. रणजीत पाटील की उम्मीदवारी से अमरावती संभाग के सभी कार्यकर्ताओं ने प्रचंड उत्साह का वातावरण है. संगठन ही हमारी शक्ति है. चुनाव में भाजपा की विजय पक्की होने का दावा भी आंबटकर तथा संचेती ने किया. उन्होंने कहा कि, सर्वत्र भाजपा का अनुकूल वातावरण है. राज्य में सत्ता बदल हुआ है. एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री बनने पश्चात तीव्र गति से निर्णय लेने वाले, विकास कार्य करने वाले बडी योजनाएं क्रियान्वीत करने वाली सरकार स्थापित हुई है.
* विस्तृत निर्वाचन क्षेत्र
अमरावती संभाग स्नातक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र पांच जिलों, 56 तहसीलों और 30 विधानसभा क्षेत्र में विस्तृत है. जनसंख्या 1 करोड तक है. ऐसे निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा ने 2010 के चुनाव के समय डेढ वर्ष पहले तैयारी शुरु कर बडी मेहनत से वोटर्स की संख्या 60 हजार से 1.25 लाख तक पहुंचाई. जिससे भाजपा ने यह चुनाव जीता. संगठन के बलबूते 2017 में भी भाजपा ने विजय प्राप्त्ा की. इस बार भी भाजपा कार्यकर्ता उत्साह से जुटे हैं. पांच जिलों में संगठन के बल पर भाजपा ने डेढ लाख से अधिक स्नातकों के नाम पंजीकृत किये.
विधायक कुटे चुनाव प्रमुख
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अमरावती के चुनाव हेतु बुलढाणा के विधायक डॉ. संजय कुटे को चुनाव प्रमुख मनोनीत किया है. नागपुर में विधायक मोहन मते, कोकण में मंत्री रविंद्र चव्हाण, औरंगाबाद में विधायक राणा जगजीतसिंह पाटील, नाशिक में मंत्री गिरीष महाजन को जवाबदारी दी गई है.