अमरावतीफोटोमुख्य समाचार

रणजीत सावरकर का हुआ शहर मेें आगमन

अमरावती 30 – स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर के पोते रणजीत सावरकर का आज अमरावती शहर में आगमन हुआ. इस अवसर पर स्थानीय सरकारी विश्रामगृह में शिवसेना उबाठा के पदाधिकारियों द्बारा रणजीत सावरकर का पुष्पगुच्छ सौंपते हुए भावपूर्ण स्वागत किया गया. इस समय शिवसेना उबाठा के सहसंपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी, जिला प्रमुख श्याम देशमुख सहित पूर्व पार्षद प्रवीण हरमकर, पप्पू चिखलकर व रवींद्र राजुसकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button