अमरावती/दि.11 – वलगांव रोड पर चांदनी चौक के निकट असोरिया पेट्रोल पंप के सामने स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा अन्यत्र स्थलांतरित करने के मुद्दे पर जबर्दस्त आक्रोश देखा जा रहा है. मुस्लिम बहुल क्षेत्र के अनेकों संगठनों ने तथा मान्यवरों ने इस बैंक का स्थलांतरण रोकने की मांग की है, लेकिन आखिरकार पूर्व विधायक रावसाहब शेखावत के प्रयासों से सेंट्रल बैंक का स्थलांतरण रोका गया है. पूर्व विधायक रावसाहब शेखावत ने बैंक के मुख्य प्रबंधक व्यंकटराव से चर्चा कर यह स्थलांतरण रुकवाया. कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी और पूर्व अल्पसंख्यक सेल के शहर अध्यक्ष मो.एजाज पहलवान ने रावसाहब शेखावत का आभार माना है.
मो.एजाज पहलवान ने स्पष्ट किया है कि विकास से पिछडे अल्पसंख्यक इलाकों में पहली बार उन्होंने बैंक की सौगात दी. सेंट्रल बैंक में वर्तमान में 22 हजार से ज्यादा खाता धारक है. यह बैंक जयस्तंभ या सक्करसाथ शाखा से संलग्न करने की गतिविधि शुरु हुुई थी. सेंट्रल बैंक के स्थानांतरण से हजारों खातेधारकों की मुश्किले बढने वाली थी. साथ ही यह इलाका फिर से बैंक से मरहुम हो जाता. हालांकि अनेक समाजसेवी और विविध संगठनों ने बैंक स्थानांतरण का विरोध किया. औपचारिक रुप से प्रशासन को ज्ञापन भी दिया. लेकिन बैंक का स्थानांतरण रोकना किसी के बस की बात नहीं थी. मो.एजाज ने कहा कि हमेशा अल्पसंख्यक समाज के हितों के लिए और उनके विकास के लिए प्रयासरत पूर्व विधायक रावसाहब शेखावत ने मुंबई में रहकर बैंक का स्थलांतरण रुकवाया. इसके लिए उन्होंने पूर्व विधायक रावसाहब शेखावत का आभार मानते हुए कहा कि रावसाहब शेखावत का अमरावती के राजनीति में महत्व अबाधित है और रहेगा.