अमरावतीमुख्य समाचार

रैप सिंगर आर्या जाधव का हुआ शानदार स्वागत

एमटीवी हसल रैप सिंगिंग में रही सेमी फाईनलिस्ट

अमरावती/दि.3-संगीत के क्षेत्र में प्रतिष्ठित और उदियमान गायकों व संगीतकारों को प्रतिष्ठा दिलानेवाले एमटीवी चैनल द्वारा आयोजीत हसल रैप सिंगिंग कॉम्पिटीशन में टॉप-10 तक पहुंचने के साथ ही सेमी फाईनलिस्ट रहनेवाली अमरावती निवासी आर्या हेमंत जाधव का गत रोज कैम्प परिसर स्थित अपने घर पर आगमन हुआ. इस समय जाधव परिवार सहित परिवार के शुभचिंतकों ने आर्या जाधव का जल्लोशपूर्ण स्वागत किया.
बता दें कि, एमटीवी द्वारा आयोजीत हसल रैप सिंगिंग कॉम्पिटीशन देश की सबसे बडी रैप सिंगिंग स्पर्धा है. जिसे पूरी दुनिया में देखा गया. इस स्पर्धा के लिए पूरे देश में करीब 11 हजार युवाओं ने ऑडिशन दिया था. जिसमें से केवल 25 रैप सिंगर्स का ही इस स्पर्धा के लिए समावेश हुआ था. इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि, इस स्पर्धा के लिए कितनी कडी प्रतिस्पर्धा रही. इस स्पर्धा के लिए चुने गये 25 रैप सिंगर्स में अमरावती निवासी आर्या हेमंत जाधव का भी समावेश था, जो तीन माह तक चली इस स्पर्धा में अपनी कडी मेहनत व लगन के साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टॉप-10 तक पहुंची और आर्या इस स्पर्धा के सेमी फाईनलिस्ट स्पर्धकों में शामिल हुई, लेकिन ऐन समय पर आर्या को इस स्पर्धा से एलिमिनेट होना पडा और वह फाईनल राउंड में पहुंचने से चूक गई.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, आर्या जाधव का अपना खुद का ‘क्यूके’ यानी क्विन एन्ड किंग नामक बैन्ड है, जो यू ट्युब पर काफी धमाल मचा रहा है और रैप सिंगिंग को पसंद करनेवाले युवाओं के बीच यह बैन्ड काफी लोकप्रिय भी है. दो साल पहले ही रैप सिंगिंग की शुरूआत करनेवाले आर्या जाधव ने बेहद कम समय के भीतर रैप सिंगिंग के क्षेत्र में अपना शानदार मुकाम हासिल किया. साथ ही एमटीवी चैनल के हसल रैप सिंगिंग कॉम्पिटीशन जैसी नामांकित स्पर्धा में पहुंचने के साथ ही वह इस स्पर्धा की सेमी फाईनलिस्ट भी बनी. यह आर्या जाधव के साथ-साथ पूरे अमरावती शहर व जिले के लिए बेहद सम्मान व गर्व का विषय है, क्योंकि इस स्पर्धा के दौरान अनेकों बार अमरावती के नाम का उल्लेख भी हुआ.
गत रोज जब आर्या जाधव कैम्प परिसर स्थित अपने घर पहुंची, तो उसके माता-पिता रश्मी व हेमंत जाधव तथा चाचा राजेंद्र जाधव, संजय जाधव व विजय जाधव सहित जाधव परिवार के शुभचिंतक हुजेफा गोरावाला, मनोज खंडेलवाल, संजय डागा, दीपक जोशी, राकेश बडगुजर, हरिश नासिरकर, शैलेश दांडगे, संजय दीवान, विक्की हांडा, सनी जामठे व सतीश सेंगर आदि ने आर्या का बेहद भावभिना व जल्लोशपूर्ण स्वागत किया.

Related Articles

Back to top button