अमरावती

रापनि ने 30 सीटर स्लीपर कोच शुरु करने का लिया निर्णय

यात्रियों की सेवा के लिए पहल

* आठ नई बसों का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा
अमरावती/दि.20– त्याहारों में बसों में यात्रियों की भीड होती है. अमरावती से पुणे और पुणे से अमरावती अप-डाउन करने वाले यात्रियों की बड़ी संख्या हैं. अधिकांश यात्री ट्रैवल्स बसों में यात्रा के लिये भीड़ करते हैं. जिसका लाभ उठाकर ट्रैवल्स कंपनियां भी यात्रियों से मनमाना किराया वसूलती हैं. विशेषत: दशहरा और दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों पर यात्रियों की लूट मची रहती हैं. इसकी गंभीर दखल लेते हुये राज्य परिवहन निगम यानि एसटी महामंडल ने अब 30 सीटर स्लीपर कोच यात्रियों की सेवा में शुरु का निर्णय लिया है. अमरावती विभाग में 8 नई स्लीपर कोच बसों का प्रस्ताव मध्यवर्ति एसटी कार्यालय की ओर से मुख्यालय भेजा गया है.

* यात्रियों की लूट रोकने रापनि की पहल
वर्तमान में पुणे, नागपुर समेत राज्य के अन्य विभागों में नई स्लीपर कोच बसें उपलब्ध करा दी गई हैं, लेकिन अमरावती विभाग में यह नई स्लीपर कोच बसें त्योहारों के मुहाने पर मिलने की बेसब्री से प्रतीक्षा की जा रही है. नौकरी व व्यवसाय के सिलसिले में पुणे में रहने वाले अमरावती और पुणे के युवाओं की बड़ी संख्या हैं. प्रतिवर्ष दशहरा और दिवाली पर अपने शहर और गांव लौटने के लिये रेलवे का रिजर्वेशन समय पर नहीं मिल पाता. प्लेन से महंगी यात्रा संभव नहीं होती. जिसके कारण ऐसे सभी यात्रियों को पुणे से अमरावती और संभाग के अन्य शहरों और गांवों में जाने के लिये ट्रैवल्स पर निर्भर होकर रहना पड़ता है. मनमाने किराये के बाद भी मन-मसोसकर जेब ढिली करनी पड़ती है. अमरावती से पुणे और पुणे से अमरावती आने-जाने के लिये महंगा सफर करने विवश होना पड़ता है, लेकिन अब एसटी महामंडल ने यात्रियों की लूट पर प्रतिबंध लगाने के लिये नई स्लीपर कोच बसेंस दौड़ाने का निर्णय लिया है.

* मध्यवर्ति कार्यालय को भेजा गया प्रस्ताव
एसटी महामंडल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही 30 सीटर स्लीपर कोच बसें पुणे के दापोरी स्थित वर्कशॉप में सज्ज हो रही है. इस नई स्लीपर कोच बस में यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया हैं. चार्जिंग प्वाइंट, बिसलरी रखने की सुविधा और यात्रियों को लग्जरी सफर महसूस कराने वाली 8 नई स्लीपर कोच बसेंस अमरावती टू पुणे और पुणे टू अमरावती दौड़ाई जाएंगी. इसके लिये विभाग नियंत्रक कार्यालय की ओर से मध्यवर्ति कार्यालय को 8 नई स्लीपर कोच बसेंस देने का प्रस्ताव भेजा गया है. नागपुर, पुणे विभाग में एसटी की यह नई स्लीपर कोच बसें दौड़ना शुरू हो गई है. अमरावती विभाग में एसटी की यह नई स्लीपर कोच बसें कब दौड़ेंगी? इसकी बेसब्री से प्रतीक्षा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button