अमरावती

रापनि के चालक को सहकर्मी ने किया घायल

अमरावती/ दि.4– राज्य परिवहन निगम के अमरावती आगार में चालक के तौर पर काम करनेवाले मनीष रामचंद्र तिवारी (51, राहुलनगर) को रापनि में ही ड्राइवर के तौर पर कार्यरत संतोष पावडे ने अपने बेटे व दोस्त के साथ मिलकर मारपीट करते हुए बुरी तरह घायल कर दिया. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी.

अपनी शिकायत में मनीष तिवारी ने बताया कि वे विगत 24 नवंबर को शाम 6 बजे के आसपास वाहन परीक्षक कक्ष के पास अपने दोस्त अनिल पांडे व सिक्युरिटी कर्मचारी संतोष पावडे के साथ खडे रहकर बात कर रहे थे. तभी रापनि चालक संतोष पावडे वहां पहुंचा और अचानक ही उसके साथ गालीगलौच करते हुए उसे थप्पड मार दिया. उस समय पास में मौजूद दोनों लोगों ने बीच बचाव कर दोनों ड्राईवरोंके बीच समझौता करा दिया. लेकिन 26 नवंबर को जब वे ट्रेन से जगन्नाथ पुरी जा रहे थे तो संतोष पावडे के बेटे ने उनके मोबाइल पर फोन करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी और 2 दिसंबर को जब वे जगन्नाथपुरी से वापस लौटकर ड्यूटी पर आए और 3 दिसंबर को यवतमाल बस से अमरावती डेपों में उतरकर दोपहर 2 बजे अपने घर जाने निकले. तो संतोष पावडे ने अपने बेटे व एक दोस्त के साथ उन्हें घेरकर उनके सिर पर फायटर से वार किया तथा तीनों लोग मौके से भाग गए. पश्चात उन्हें उनके ही परिचित ने इर्विन अस्पताल में भर्ती कराया. इस शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 324, 34 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button