अमरावतीमुख्य समाचार

दिवाली पर रापनि को हुई 26.98 लाख की आय

अमरावती विभाग के 8 डिपो से अमरावती-पुणे की हुई 116 फेरी

अमरावती/दि.9- दो वर्ष के कोरोनाकाल के बाद इस वर्ष सभी त्यौहार संपूर्ण राज्य में बडे ही धूमधाम से मनाए गए हैं. ऐसे में अब रेलवे और एसटी महामंडल विभाग भी पटरी पर आने लगा है और उनकी आय में बढोत्तरी होने लगी हैं. दिपावली पर्व के अवसर पर विदर्भ के विभिन्न जिलों से पुणे पढाई करने गए छात्र और जॉब वर्करों से निजी ट्रैवल्स व लक्झरी बस संचालकों व्दारा मनमाने तरीके से वसूले जाते पैसों को देखते हुए एसटी महामंडल ने विभिन्न जिलों से पुणे के लिए विशेष बससेवा शुरु कर अतिरिक्त बसों को छोडा था. अमरावती विभाग के 8 डिपों से भी लालपरी की विशेष बससेवा शुरु की गई थी. इससे अमरावती एसटी महामंडल को 26 लाख 98 हजार 773 रुपए की अतिरिक्त आय हुई हैं.
राज्य परिवहन निगम के अमरावती विभाग को दिपावली पर्व के अवसर पर अच्छी आय प्राप्त हुई हैं. इस वर्ष अमरावती डिपो से दीपावली के पूर्व 19 से 23 अक्तूबर तक और 26 से 6 नवंबर तक अमरावती से पुणे और पुणे से अमरावती के लिए विशेष बससेवा शुरु की गई थी. इस विशेष बससेवा का पुणे पढाई के लिए गए विद्यार्थी और जॉब वर्करों ने अच्छा लाभ उठाया. 19 से 23 अक्तूबर तक अमरावती बस स्थानक के अलावा बडनेरा, परतवाडा, वरुड, चांदूर रेलवे, दर्यापुर, मोर्शी और चांदूर बाजार एसटी डिपो से कुल 52 फेरी अमरावती से पुणे तक चलाई गई. इन 52 फेरियों में 2440 यात्रियों ने सफर किया. इससे एसटी महामंडल के अमरावती विभाग को 12 लाख 27 हजार 559 रुपए आय हुई हैं. इसी तरह दीपावली के बाद 26 अक्तूबर से 6 नवंबर तक अमरावती से पुणे 64 फेरी चलाई गई. इन 64 फेरियों में 2577 यात्रियों ने सफर किया और इससे एसटी महामंडल को 14 लाख 71 हजार 224 रुपए की आय हुई हैं. इस तरह कुल 116 फेरियों में 5017 यात्रियों ने सफर किया और एसटी महामंडल को इससे 26 लाख 98 हजार 783 रुपए आय हुई हैं.

सर्वाधिक आय अमरावती डिपो से
राज्य परिवहन निगम के जिले के 8 एसटी डिपो में से अमरावती एसटी डिपो से दीपावली के पूर्व और दीपावली के बाद शुरु की गई विशेष बससेवा से सर्वाधिक 7 लाख 91 हजार 890 रुपए आय हुई हैं. पश्चात वरुड डिपो से 5 लाख 2 हजार 605, बडनेरा डिपो से 4 लाख 50 हजार 72 रुपए, परतवाडा डिपो से 2 लाख 80 हजार 348 रुपए, दर्यापुर डिपो से 2 लाख 72 हजार 844 रुपए, चांदूर बाजार डिपो से 2 लाख 13 हजार 647 रुपए मोर्शी डिपो से 1 लाख 62 हजार 225 रुपए और सबसे कम चांदूर रेलवे डिपो से 25 हजार 152 रुपए आय हुई हैं.

अखबार में आंकडों की गलत जानकारी
अमरावती जिले के 8 एसटी डिपो से दीपावली के दौरान एसटी महामंडल को आय करोड हुई रहने की जानकारी शहर के अखबार में आने से एसटी कर्मियों में संभ्रम देखा गया. लेकिन विभागीय नियंत्रण निलेश बेलसरे से की गई मुलाकात के बाद उनके व्दारा दी गई जानकारी में यह करोडों में नहीं बल्कि लाखों में रहने की बात प्रकाश में आई यह विशेष.

Related Articles

Back to top button