अमरावती

रापनि को मिला 12.32 करोड का राजस्व

26.57 लाख वरिष्ठ नागरिकों ने लिया यात्रा का लाभ

अमरावती/दि.23- एसटी महामंडल व्दारा चलाई जा रही अमृत जेष्ठ नागरिक योजना को अमरावती जिले में काफी अच्छा प्रतिसाद मिला है. 11 माह में अमरावती विभाग में करीब 26 लाख 56 हजार 832 जेष्ठ नागरिकों ने एसटी मेें मुफ्त यात्रा का लाभ उठाया है. ईश्वर के दर्शन हो या किसी रिश्तेदार के यहां जाने के लिए जेष्ठ नागरिकों की पहली पसंद एसटी ही होती है. वह एसटी से यात्रा करने को ही प्रथम प्राथमिकता देते हैं. जिससे एसटी को 12 करोड 32 लाख 19 हजार 733 रुपयों की आय हुई है. अमृत जेष्ठ योजना को जिले में यात्रियों व्दारा अच्छा प्रतिसाद मिल रहा हैं, ऐसी जानकारी एसटी महामंडल के विभागीय नियंत्रक नीलेश बेलसरे ने दी है.
देश के अमृत महोत्सव निमित्त राज्य के 75 वर्षो से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को सभी एसटी महामंडल की बसों में यह सुविधा उपलब्ध करवाने की घोषणा 25 अगस्त 2022 को की गई थी. 65 से 75 आयु के नागरिकों को टिकट में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, ऐसा भी कहा गया था. अमृत जेष्ठ नागरिक योजना 26 अगस्त से शुरु हुई है.
यह योजना को जेष्ठ नागरिकों की ओर से जबर्दस्त प्रतिसाद मिल रहा है. जेष्ठ नागरिकों के आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, पासपोर्ट, चुनाव पहचान पत्र, केंद्र व राज्य सरकार की ओर से दिया गया पहचान पत्र बताने पर एसटी से मुफ्त यात्रा करने की सुविधा मिलती है. जेष्ठ नागरिकों व्दारा तीर्थ यात्रा के स्थानों पर जानेवाली बस जिले में सर्वाधिक प्रतिसाद मिल रहा है. पिछले 11 माह से अमरावती जिले में 26 लाख 56 हजार 832 जेष्ठ नागरिकों ने एसटी से मुफ्त यात्रा की है. एक माह में साधारणत: 3 से 4 हजार जेष्ठ नागरिक यात्रा कर रहे हैं. अमरावती विभाग में 8 डिपो है. जिनमें चांदूर रेलवे डिपो सर्वाधिक जेष्ठ नागरिकों ने यात्रा की है, ऐसा दिखाई देता है. इन डिपो में प्रत्येक माह में जेष्ठ नागरिकों का प्रतिसाद बढ रहा है. अभी तक यहां से 3 लाख 95 हजार 528 जेष्ठ नागरिकों ने यात्रा की है. जिसके बाद अमरावती, परतवाडा, दर्यापुर, चांदूर बाजार डिपो से दौडनेवाली बसों में सर्वाधिक जेष्ठ नागरिकों व्दारा यात्रा की गई है. बडनेरा, वरुड, मोर्शी इन डिपो से जेष्ठ नागरिकों की ओर से अमृत जेष्ठ नागरिक योजना को कम प्रतिसाद मिल रहा है. देवदर्शन के स्थानों पर जानेवाली बस में कभी-कभी तो 70 से 80 प्रतिशत यात्री केवल जेष्ठ नागरिक ही होते हैं.
* डिपो निहाय यात्री संख्या व आय
डिपो यात्री संख्या आय (रुपए)
अमरावती 303265 1881459
बडनेरा 212444 12960580
परतवाडा 376154 18711547
वरुड 297244 13786616
चांदूर रेलवे 395528 13658471
दर्यापुर 352165 15463315
मोर्शी 351708 14481710
चांदूर बाजार 368324 15276035
कुल 2656832 123219733

Related Articles

Back to top button