अमरावती/दि.27– महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामार्ग यानि रापनि के बेडे मेें जल्द ही इलेक्ट्रीक बसे दाखिल होने वाली है. जिसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही है और इस हेतु जगह-जगह पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे है. इसके तहत रापनि द्वारा अमरावती संभाग के 4 जिलों में 10 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. जिसमें अमरावती जिले के ही सर्वाधिक 5 आगारों का समावेश है.
डिजल पर चलने वाली लालपरी के साथ ही आगामी 2 वर्ष के भीतर 5 हजार 150 इलेक्ट्रीक बसों को चलाने का इरादा रापनि द्वारा कर लिया गया है. जिसके लिए किरायात्व पर वाहन दिए जाएंगे. हालांकि इन वाहनों को चार्ज करने की सुविधा खुद महामंडल को करनी होगी. जिसकी दृष्टि से आवश्यक तैयारियां करनी शुरु कर दी गई है. इसके तहत अमरावती, यवतमाल, बुलढाणा व अकोला इन 4 जिलों में आवश्यक काम शुरु कर दिए गए है. जहां पर जल्द ही उच्चदाब विद्युत वाहिनी स्थापित करने के काम शुरु होंगे. जिन पर करोडों रुपए की लागत आना अपेक्षित है.
बता दें कि, रापनि के पास फिलहाल डिजल पर चलने वाली 15 हजार बसे है. जिनमें से कई बसे पुरानी हो चुकी है. जिनके रास्ते में बे्रकडाउन या ब्रेक फेल होकर हादसे होने के मामले घटित हो रहे है. परंतु इसके बावजूद ऐसी बसों के भरोसे खतरा उठाकर यात्रि ढुलाई का काम किया जा रहा है. कई बसों की छत व खिडकियां खराब हो चुकी है. जिनमें से बारिश के समय पानी भीतर आता है और यात्रियों को भिगते हुए यात्रा करने पर मजबूत होना पडता है. साथ ही कबाड एवं नादुरुस्त बसों की वजह से ग्रामीण क्षेत्र की फेरियों को रद्द करना पडता है. ऐसे में रापनि के सभी विभागों द्वारा बसों की मांग दर्ज कराई गई है. परंतु ढाई वर्ष का समय बीत जाने के बावजूद भी नई बसों की आपूर्ति नहीं हो पायी. कुछ स्थानों पर 8 से 10 बसें उपलब्ध कराई गई. जिसके चलते और भी नई बसे मिलने हेतु विभागीय स्तर पर प्रयास किए गए है. वहीं अब इलेक्ट्रीक बसों की संख्या बढ जाने के चलते यात्रियों को बसों में सीट मिलने हेतु और सुरक्षित ढंग से यात्रा करने हेतु सुविधा उपलब्ध होगी.
* यहां लगेंगे चार्जिंग स्टेशन
राज्य परिवहन निगम द्वारा अमरावती संभाग मेें अमरावती विभाग अंतर्गत दर्यापुर, अमरावती, वरुड, बडनेरा व मोर्शी इन 5 आगारों में चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएगे. इसके अलावा यवतमाल विभाग के वणी, नेर व पुसद, बुलढाणा विभाग के चिखली तथा अकोला विभाग के कारंजा में चार्जिंग स्टेशन रहेगा.