रापनि कर्मियों ने किया मुंबई अजाद मैदान पर शक्ति प्रदर्शन
मोर्चे में शामिल हुए जिले के 350 कर्मी
-
शासन और रापनि कर्मियों के बीच नहीं निकला कोई हल
-
रापनि कर्मियों की जारी रहेगी बेमियाद हडताल
अमरावती/दि.23 – विलिनीकरण की मांग को लेकर 7 नवंबर से रापनि कर्मचारियों व्दारा राज्यव्यापी हडताल की जा रही है. इस हडताल को दो सप्ताह पूर्ण हो चुके है किंतु फिर भी शासन और रापनि कर्मियों के बीच कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा. रापनि कर्मियों ने हडताल जारी रखने का निर्णय लिया है. वहीं सोमवार को आंदोलन के दूसरे चरण में मुंबई के आजाद मैदान पर संपूर्ण राज्यभर से रापनि कर्मचारियों ने शक्ति प्रदर्शन किया. आजाद मैदान पर आयोजित सभा में जिले के 8 बसस्थानकों से 350 महिला व पुरुष कर्मचारी शामिल हुए.
शक्ति प्रदर्शन के दौरान रापनि कर्मियों के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी से चर्चा कर उन्हें अपनी मांगों के संदर्भ में ज्ञापन भी सौंपा. मुंबई में शक्ति प्रदर्शन के जरीए रापनि कर्मचारियों ने करो या मरो की भूमिका अपनाई है. सोमवार को राज्यभर से रापनि कर्मचारी मुंबई के आजाद मैदान पर अपनी मांगों को लेकर डटे रहे. रापनि कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतु जिले के विविध बसस्थानाकों पर भी पंडाल डालकर रापनि कर्मचारी नजर आए.
अमरावती मध्यवर्ती बसस्थानक, बडनेरा बसस्थानक, विभागीय तथा विभागीय कार्यशाला में भी महिला व पुरुष कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर मुंबई में आजाद मैदान पर रापनि कर्मियों व्दारा किए जा रहे आंदोलन को समर्थन देकर उनका उत्साह बढाया. सोमवार को उच्च न्यायालय में रापनि कर्मचारियों के आंदोलन को गैर कानूनी घोषित करने संबंधि राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई हुई. जिसमें अदालत में 20 दिसंबर तक का समय दिया है. ऐसे में राज्य स्तरीय समिति की सूचना के अनुसार स्थानीय कर्मचारियों ने अगली सुनवाई तक हडताल जारी रखने का निर्णय लिया है.
एक ठेका कर्मी की सेवा समाप्त व 9 का निलंबन
एसटी महामंडल के विभागीय कार्यालय व्दारा रविवार को एक ठेका कर्मी की सेवा समाप्त किए जाने के आदेश जारी किए गए है. इस ठेका कर्मी का नाम अमोल डी राठोड बताया गया. वह वाहक चालक के रुप में कार्यरत था. मूलत: कारंजा निवासी इस कर्मचारी ने हाल ही में विभागीय नियंत्रक श्रीकांत गभने के आदेश एवं सुरक्षा के बीच अमरावती बसस्थानक से मोर्शी तक एसटी बस चलायी थी. बावजूद इसके संबंधित ठेका कर्मचारी को सेवामुक्त किए जाने के आदेश से कर्मचारियों व्दारा आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. वहीं विभागीय कार्यालय व्दारा अशोक बोरकर, आशीष वलवीकर, राजेश विजयकर, अभिजीत सुने, बाल्या सावरकर, रोशन राठोड, संजू मालवीय, मनीष तीवारी, संजय बनसोड इन 9 रापनि कर्मियों को निलंबन के आदेश जारी किए गए है.
108 कर्मियों की सुनवाई 29 को
एसटी महामंडल के विभागीय कार्यालय व्दारा 12 नवंबर को लेबर कोर्ट के माध्यम से रापनि के 108 चालक, वाहक तथा तकनीकी कर्मियों को नोटिस जारी की गई थी. नोटिस का जवाब दाखिल करने हेतु इन कर्मियों को 15 नवंबर का समय दिया गया था. किंतु समय पर नोटिस न मिलने से इन सभी 108 कर्मियों ने अदालत से समय मांगा था अब इस नोटिस के मामले में अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी