अमरावतीमहाराष्ट्र

रापनि के सुरक्षा अभियान व ईंधन बचत कार्यक्रम का शुभारंभ

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के गट निदेशक शिवरामवार ने किया उद्घाटन

अमरावती/दि. 16– महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल व्दारा आज से सुरक्षितता अभियान व ईंधन बचत मासीक कार्यक्रम-2024 की शुरुआत की गई है. इस अभियान का उद्घाटन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के गट निदेशक वी. एम. शिवरामवार ने किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता रापनि के यंत्र अभियंता (चालन) स्वप्नील धनाट ने की. प्रमुख अतिथि के रुप में उपयंत्र अभियंता नितिन जयस्वाल, आगार व्यवस्थापक पवन देशमुख तथा अमरावती मंडल के उपसंपादक संजय पंड्या उपस्थित थे. सर्वप्रथम मान्यवरों के हाथों दीप प्रज्वलन किया गया. पश्चात औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के गट निदेशक वी. एम. शिवरामवार के हाथों फीत काटकर ईंधन बचत मासीक कार्यक्रम व सुरक्षितता अभियान का शुभारंभ किया गया. पश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया. प्रास्तावित आगार व्यवस्थापक पवन देशमुख ने किया. इस अवसर पर अतिथियों ने पर्यावरण का संवर्धन करने तथा बढते प्रदूषण को रोकने के लिए ईंधन बचत पर अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर ईंधन बचत में विशेष योगदान देने वाले एसटी महामंडल के यांत्रिकी कर्मी सतीश इंगोले, बंडू राठोड, चालक वी.डी. सावरकर, ए. एस. राउत, लोणारे व फुटाणे का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन अशोक भस्मे ने तथा आभार प्रदर्शन श्रीकांत रोहणकर ने किया.

Related Articles

Back to top button