अमरावती

रापनि की नाशिक, पुणे व सोलापुर हेतु ‘स्लीपर सेवा’

अब रापनि में लंबी दूरी का सफर होगा आरामदायक

अमरावती /दि.25– निजी ट्रैवल्स संचालकों की एकाधिकारशाही को खत्म करने हेतु राज्य मार्ग परिवहन महामंडल यानि एसटी द्बारा अपनी ओर से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. ताकि प्रतिस्पर्धा का सामना किया जा सके. इसके तहत रापनि द्बारा पहली बार राज्य में स्लीपर कोच वाली बसों को चलाए जाने का निर्णय लिया जा रहा. जिसके चलते अमरावती विभाग में भी 8 स्लीपर बसे उपलब्ध कराई जाएगी. जिन्हें नाशिक, सोलापुर, पुणे व हैदराबाद मार्ग पर चलाया जाएगा. ऐसे में अब लंबी दूरी वाले मार्ग पर रापनि के यात्री भी रात के वक्त आराम से सो कर सफर कर सकेंगे.
विशेष उल्लेखनीय है कि, रापनि की इन स्लीपर बसों का किराया शिवशाही की बसों से भी काफी कम होगा. जिसके चलते रापनि की स्लीपर बसों को यात्रियों का अच्छा प्रतिसाद मिलने की उम्मीद है. ज्ञात रहे कि, अमरावती से पुणे व नाशिक की ओर आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक है और पुणे व नाशिक के लिए बडे पैमाने पर निजी ट्रैवल्स कंपनियों द्बारा लक्झरी बसें चलाई जाती है. रेलगाडियों में समय पर आरक्षण नहीं मिलने के चलते लोगबाग निजी ट्रैवल्स बसों से यात्रा करना पसंद करते है. क्योंकि निजी ट्रैवल्स बसों से यात्रा करना काफी आरामदायक होता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए अब राज्य परिवहन निगम ने भी लंबी दूरी वाले गंतव्यों के लिए विशेष तरह की स्लीपर बसों का निर्माण किया है. जिनका यात्रा शुल्क निजी ट्रैवल्स बसों की तुलना मेें कम रखा गया है. ऐसे में अब निजी ट्रैवल्स बसों के यात्री रापनि बसों से यात्रा करना पसंद करेंगे.

* स्लीपर कोच की विशेषता
रापनि की स्लीपर बस में कुल 30 यात्री बडे आराम के साथ सोते हुए यात्रा कर सकेंगे. वाहन का आकार हवा के अवरोक को कम करने हेतु एयरोक डायनामिक बनाया गया है. 12 मीटर लंबी 2.6 मीटर चौडी तथा 3.6 मीटर उंची इस स्लीपर बस में एलईडी मार्ग फलक, रिवर्सिंग कैमरा, लगेज के लिए 2 कक्ष, आपातकालीन दरवाजा व खिडकी, अनाउंसिंग सिस्टिम, मोबाइल चार्जिंग सुविधा व मोबाइल रखने हेतु पॉउच, पुश बैक सीट, प्रत्येक बर्थ पर रिडिंग लाइट व नाइट लैम्प जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

* विभाग के लिए 8 बसों की मांग
अमरावती विभाग के विभाग नियंत्रक द्बारा वरिष्ठ कार्यालय को विभाग ने 8 नये स्लीपर कोच देने का प्रस्ताव पेश किया गया है. इन बसों का दापोरी में निर्माण शुरु है और जल्द ही नये स्लीपर कोच रापनि के बेडे में आएंगी.

* स्लीपर एसटी बस की यात्रा आरामदायक रहेगी. यह बसें नॉन एसी है. शिवाशाही बसों की बजाय अब विभाग में आने वाली नई 8 स्लीपर बसों को नाशिक, पुणे व सोलापुर मार्ग पर चलाया जाएगा.
– नीलेश बेलसरे,
विभाग नियंत्रक

Related Articles

Back to top button