अमरावती

युवती को उठाकर ले जाने के बाद बलात्कार

आरोपी अपने गांव सालोद ले गया था

* राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/ दि.23– राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र से आरोपी आशितोष गादेकर एक 19 वर्षीय युवती को धमकाकर जोरजबर्दस्ती अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर अपने गांव सालोद ले गया और युवती पर बलात्कार कर मारने की धमकी दी. इस शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.
आशितोष दत्ता गादेकर (23, सालोद) यह दफा 341, 363, 376, (2)(एन), 323, 506 के तहत नामजद किये गए आरोपी का नाम है. राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, इसी थाना क्षेत्र के एक महाविद्यालय में पेपर देकर घर जा रही थी. तब महाविद्यालय के सामने आरोपी आशितोष ने युवती को रोककर हंगामा मचाने की धमकी देते हुए जबर्दस्ती अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर ग्राम सालोद ले गया. वहां युवती पर बलात्कार कर मारपीट करते हुए धमकी दी. पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की.

Back to top button