बडनेरा रोड की एक होटल में बलात्कार
आरोपी गिरफ्तार, 20 वर्षीय युवती को दिया था विवाह का प्रलोभन

अमरावती/ दि.2– बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के अमरावती-बडनेरा मार्ग स्थित एक बडी होटल में आरोपी आदर्श नंदेश्वर ने एक 20 वर्षीय युवती को विवाह का प्रलोभन देकर ले जाने के बाद होटल के कमरे में बलात्कार किया. युवती ने आरोपी से विवाह करने की बात कही तो युवती को गालियां देते हुए विवाद कर विवाह करने से इंकार कर दिया. युवती की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने आदर्श के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
आदर्श देविदास नंदेश्वर (20, महात्मा फुले नगर, गली नं. 3 नवसारी) यह दफा 376, 417, 504 के तहत गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है. पीडित 20 वर्षीय युवती ने राजापेठ पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, उसके आदर्श के साथ प्रेमसंबंध थे. आरोपी आदर्श नंदेश्वर ने उसे विवाह करने का आश्वासन दिया था. झूठ बोलकर आरोपी ने बडनेरा रोड स्थित होटल के कमरे में ले जाकर युवती के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किये. पीडित युवती ने आरोपी आदर्श से विवाह के बारे में पूछा तो युवती को टालने लगा और विवाद करता था. इसके बाद युवती ने आरोपी के घर जाकर सबकुछ बताया. उस समय आरोपी ने उसके घर के लोगों को उसे इस बारे में कुछ भी नहीं पता ऐसा कहा. युवती आरोपी को बेवजह फंसा रही है, ऐसा जताने की कोशिश की. जब युवती ने आरोपी से पूछा तो उसने विवाद करते हुए गालिगलौज की. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.