विवाह का झांसा देकर युवती से दुराचार

अमरावती/दि.1 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत किराए से रहनेवाली 22 वर्षीय युवती के साथ जान-पहचान करते हुए उसे विवाह का झांसा देने के साथ ही उसके फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ दुराचार किया गया. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने रितेश भाऊराव आमझरे (25, देऊरवाडा, तह. चांदुर बाजार) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उक्त 22 वर्षीय युवती अमरावती में किराए से रहते हुए पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी. इसी दौरान उसका रितेश आमझरे के साथ परिचय हुआ था और यह परिचय तीन वर्ष तक चलता रहा. इस दौरान रितेश आमझरे ने खुद को इंजीनियर बताते हुए उक्त युवती के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखा. परंतु इस दौरान उक्त युवती को पता चला कि, रितेश आमझरे इंजीनियर नहीं है, जिसके बारे में पूछताछ करने पर रितेश आमझरे ने उसे बताया कि, वह उसके माता-पिता की इकलौती संतान है और उसके पास घर और खेतीबाडी है. इसके साथ ही रितेश आमझरे ने उक्त युवती को पूनम फोटो स्टुडिओ के पास स्थित बैकबेंचर कैफे में बुलाकर अपने पास रहनेवाले फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने साथ शारीरिक संबंध रखने हेतु कहा और जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने भादंवि की धारा 376 (2), 376 (2) (एन) व 506 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी.