अमरावतीविदर्भ

नाबालिग लडकी पर बलात्कार

रेलवे क्वार्टर धामणगांव रेलवे की घटना

धामणगांव रेलवे/दि.१२ – दत्तापुर पुलिस थाना क्षेत्र के रेलवे क्वार्टर धामणगांव रेलवे की एक १६ वर्षीय नाबालिग लडकी पर जोरजबर्दस्ती बलात्कार करने की घटना कल उजागर हुई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.

सलमान खान सलीम खान (२०, नुतन चौक, धामणगांव रेलवे) यह दफा ३७६ (२) (आई) (एन), सहधारा ४, ८, १२, आर/डब्ल्यू पोस्को ३ (१) (डब्ल्यू) (आई) (आईआई) ३ (२) (वीए) ३ (२) (५) ३ (१) (आर), अजाजप्र अधिनियम के तहत नामजद किये गए आरोपी का नाम है.१६ वर्षीय नाबालिग लडकी ने दत्तापुर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि आरोपी को पिछले दो वर्षों से पहचानती है. पीडित लडकी को आरोपी घर के पीछे बुलाकर कई बार जोरजबर्दस्ती शारीरिक संबंध प्रस्तापित करता है. आरोपी ने लडकी को लातघुसों से भी पीटा. इस शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की है.

Back to top button