अमरावतीविदर्भ

बलात्कार का अपराध दर्ज होने पर युवक की आत्महत्या के बाद शिकायतकर्ता पीडित महिला ने लगाई फांसी

कल मंगलवार की दोपहर गिरणी से घर लौटने के बाद उठाया आत्मघाती कदम

प्रतिनिधि/ दि.२९

धामणगांव रेलवे– तहसील के मंगरुल दस्तगीर पुलिस थाने में बलात्कार का अपराध दर्ज होने के बाद आरोपी ने अपने ही खेत में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना को २४ घंटे भी नहीं बीते कि पुलिस थाने में शिकायत देने वाली महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, यह सनसनीखेज घटना मंगरुल दस्तगीर थाना क्षेत्र के वाठोडा स्थित सुतगिरणी के कर्मचारी वसाहत के कमरे में घटी.यह सनसनीखेज घटना से कई प्रश्न उठने लगे है. जानकारी के अनुसार युवती को विवाह का प्रलोभन देकर उसपर बलात्कार किए जाने का अपराध तीन दिन पूर्व मंगरुल दस्तगीर पुलिस थाने में दर्ज किया गया. इस दौरान आरोपी प्रमोद माधव मेंढे (३२) ने सोमवार को अपने खेत में लगे पेढ की टहनी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दूसरी तरफ शिकायत करने वाली महिला एक गिरणी में काम करती थी. मंगलवार की सुबह हमेशा की तरह सुतगिरणी में काम करने के लिए गई. दोपहर के समय गोली लेकर आने की बात कहकर महिला परिसर स्थित वसाहत के अपने घर गई. मगर १ घंटा बीत जाने के बाद भी महिला वापस नहीं लौटी तब सुतगिरणी का सुरक्षा रक्षक महिला के कमरे पर गया. सुरक्षा कर्मी को वह महिला फांसी के फंदे पर झुलते हुए दिखाई दी. यह खबर आग की तरह फैलते ही लोगों की काफी भीड जमा हो गई. सूचना मिलने के बाद दत्तापुर पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची. लाश नीचे उतारने के बाद घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए धामणगांव के ग्रामीण अस्पताल में रवाना की. वह महिला मूलत: चांदुर रेलवे तहसील के नेकनाथपुर निवासी थी. मगर तलाक होने के कारण वह एक सुतगिरणी में वहीं रहकर काम करती थी. पहले महिला को विवाह का प्रलोभन देकर बलात्कार करने वाले आरोपी ने फांसी लगा ली, उसके बाद शिकायतकर्ता पीडित महिला ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने से इस मामले में तरह-तरह की चर्चाएं शुरु हो गई. पुलिस ने फिलहाल मर्ग दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरु की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button