अमरावती /दि.14- गाडगे नगर थानांतर्गत मंगल कार्यालय में काम कर रही शोडषी के साथ विवाह का दिखावा कर अत्याचार किये जाने की घटना सामने आयी है. पुलिस ने आरोपी दीपक अर्जुन को रेप और पोक्सों की धाराओं के तहत नामजद किया है.
शिकायत के अनुसार 16 वर्ष की पीडिता के साथ आरोपी ने मंदिर में मालाएं बनाकर विवाह का दिखावा किया. फिर दोनों पति-पत्नी समान रहने लगे. आरोपी मोर्शी तहसील के सावरखेडा का रहने वाला है. उसने युवती पर अत्याचार कर उसे गर्भवती कर दिया. गाडगे नगर थानांतर्गत एक मंगल कार्यालय में काम करते समय पेटदर्द के कारण युवती को जिला स्त्री अस्पताल ले जाया गया. उसने बच्चे को जन्म दिया. फिर पुलिस ने शिकायत पर अपराध दर्ज किया है. पीडिता बैतूल जिले के ग्राम की रहने वाली है.