अमरावती

घर में घुसकर महिला से रेप

चिखलदरा/दि.7- चिखलदरा थाना क्षेत्र में घर में अकेली कपडे धो रही महिला के साथ एक युवक ने अत्याचार किया. फिर उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने 24 साल की महिला की शिकायत पर आरोपी गोलू उर्फ आशीष सुखदेव अखंडे के विरुद्ध दफा 376 (1), 452, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है. शिकायत में कहा गया कि, घटना 5 जुलाई को दोपहर 2 बजे दौरान हुई. आरोपी महिला के घर में घुसा. वह शराब के नशे में था. उसने महिला से 200 रुपए मांगे. जब उसने कहा कि पैसे नहीं है तो आरोपी ने हाथ पकडकर घर में खींचा और अत्याचार किया.

Back to top button