अमरावती

विवाह का प्रलोभन देकर महिला पर बलात्कार

दो बार हुई गर्भवती, अप्राकृतिक कृत्य किया

अमरावती/ दि.18 – दिवानी अदालत में विवाद शुरु होने के कारण महिला आरोपी के संपर्क में आयी. उनकी पहचान प्यार में तब्दील हो गई. आरोपी ने महिला को विवाह का प्रलोभन देकर आबरु लूटी. इसके कारण महिला दो बार गर्भवती हुई. आरोपी ने उसकी इच्छा के खिलाफ गर्भपात कर विवाह के लिए मना कर दिया. इसपर महिला ने बडनेरा पुलिस थाने में शिकायत दी.
अभिमान दामुजी दाभाडे (38, संताजी नगर, बोहरा स्कूल के पास, पारोल, जिला जलगांव) यह दफा 376 (2) (एन), 377, 4?7, 313, 323, 294, 506 के तहत नामजद किये गए आरोपी का नाम है. शिकायतकर्ता महिला व आरोपी अभिमान की दिवानी मुकदमे के संबंध से पहचान हुई थी. महिला उस मुकदमे के चक्कर में जलगांव जिले के पारोल गई थी. वहीं दोनों की मुलाकात हुई. इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बने. महिला को विवाह का प्रलोभन देते हुए शारीरिक संबंध स्थापित किये. इसके बाद महिला व आरोपी यह दोनों आरोपी के खाली फ्लैट में मुर्गी पालन का व्यवसाय कर रहे थे और वही रहते थे. इस बीच आरोपी ने महिला के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. जिसके कारण महिला दो बार गर्भवती हो गई. आरोपी ने महिला को कोई दवा खिलाकर गर्भपात कराया. आरोपी को महिला ने विवाह करने की बात कही. तब आरोपी अभिमान ने महिला को गालियां देते हुए जमकर पिटा. महिला के साथ जोरजर्बदस्ती बलात्कार के साथ ही अप्राकृतिक कृत्य किया. महिला के साथ विवाह के लिए मना कर धोखाधडी की. इस शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने आरोपी अभिमान दाभाडे के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button