अमरावती

मतिमंद महिला पर बलात्कार

महिला पुलिस पटेल ने दर्ज कराई शिकायत

अमरावती/ दि. 4– एक मतिमंद महिला पर बलात्कार किया गया होगा, ऐसी प्राथमिक जानकारी के आधार पर वरुड पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. 1 फरवरी की रात 8.42 बजे अपराध दर्ज करने के बाद वरुड पुलिस ने पीडित महिला की मेडकिल जांच भी कराई. इस बारे में वरुड तहसील की एक महिला पुलिस पटेल ने शिकायत दी है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.
वरुड तहसील की महिला पुलिस पटेल की शिकायत के अनुसार पिछले वर्ष दीपावली के बाद करीब 33 वर्ष आयु की अज्ञात महिला गांव में घुमने लगी. वह किसी से कुछ नहीं बोलती थी. उसकी भाषा भी किसी के समझ नहीं आती थी. उसकी भाषा गोंडी-हिंदी मिश्रित समझ आती है. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उसका नाम, गांव भी नहीं बताती. जो खाने को दिया वह खाकर गांव में घुमती है. जहां जगह मिले वहीं सो जाती. इस बीच 1 फरवरी की दोपहर महिला पुलिस पटेल गांव में घुम रही थी, तब वह अपरिचित महिला गांव में एक जगह बैठी थी, तब महिला पुलिस पटेल ने उसके पास जाकर बात करने का प्रयास किया. परंतु महिला हाथ के इशारों से किसी ने उसकी आबरु लूटी यह बात बताने का प्रयास कर रही थी. हाथ के इशारे से ही महिला पुलिस पटेल ने भी जानकारी पाने का काफी प्रयास किया. वह महिला कुछ तो गलत हुआ, ऐसा इशारा कर रही थी. उसके इशारे के आधार पर महिला पुलिस पटेल ने सामाजिक व नैतिक जिम्मेदारी संभालते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. आगे की कार्रवाई के लिए अदालत से अनुमति ली गई है, ऐसी जानकारी वरुड के थानेदार प्रदिप चौगांवकर ने दी.

 

Related Articles

Back to top button