अमरावती

नाबालिग लडकी पर बलात्कार

युवती हुई गर्भवती, वरुड पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

वरुड/ दि.27 – एक नाबालिग लडकी पर बलात्कार किया गया, जिसके चलते वह लडकी गर्भवती हो गई. यह सनसनीखेज घटना वरुड पुलिस थाना क्षेत्र में बीते शनिवार 25 जून की रात उजागर हुई. इस मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
सागर अनिल तुमडाम (21, मंडला, मध्यप्रदेश) यह नामजद किये गए आरोपी का नाम है. सागर ने वरुड तहसील में रहते समय पीडित 16 वर्षीय लडकी को तुम मुझे बहुत पसंद है, मुझे तेरे साथ विवाह करना है, ऐसा कहते हुए लडकी को प्यार के जाल में फंसाया. एक दिन आरोपी ने लडकी घर में अकेली रहते समय लडकी के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किये. उसके बाद दो से तीन बार युवती की आबरु लूटी. इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताने की चेतावनी सागर ने दी थी. इस दौरान लडकी का पेट दर्द करने लगा. मां उसे अस्पताल ले गई तक डॉक्टर ने उसे 6 माह की गर्भवती होना बताया. मां ने जब उससे पूछताछ की तो उसने सारी हकीकत मां को बता दी. इस शिकायत के आधार पर वरुड पुलिस ने आरोपी सागर तुमडाम के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button