अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शादी का झांसा देकर दुराचार

अमरावती/दि. 30 – स्थानीय बडनेरा पुलिस थाना अंतर्गत एक नीजि अस्पताल में नर्स के तौर पर कार्यरत 22 वर्षीय युवती को उसी अस्पताल में ओटी टेक्नीशियन के तौर पर काम करनेवाले सुजीत संजय लांडोरे ने विवाह करने का झांसा दिया तथा उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और बाद में विवाह की बात से मुकर गया. ऐसे में युवती ने बडनेरा पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर बडनेरा पुलिस ने भादंवि की धारा 376 (2) (एन) तथा एट्रॉसिटी एक्ट की धारा 3 व 1 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु की है.
इस संदर्भ में पीडिता द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक एक ही अस्पताल में काम करने की वजह से उसका परिचय सुजीत लांडोरे के साथ हुआ था और विगत वर्ष 26 मार्च को सुजीत के एक दोस्त का जनमदिन रहने के चलते वह भी सुजीत के साथ पार्टी करने हेतु गई थी. जहां से सुजीत उसे अपनी रुम पर लेकर गया और आगे चलकर उसके साथ शादी करने की बात कहते हुए उससे शारीरिक संबंध भी बनाए. इसके बाद वह अक्सर ही उसे अपने रुम पर बुलता और उसकी मर्जी के खिलाफ उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाता. साथ ही विवाह के बारे में पूछने पर अमेशा ही टालमटोल करने लगता. वहीं एक-दो दिन पहले जब उसने सुजीत पर विवाह के लिए दबाव बनाया तो उसने यह कहकर हाथ झटक दिए कि, दोनों की जाति अलग-अलग रहने की वजह से उन दोनों का विवाह नहीं हो सकता. यह बात सुनते ही पीडिता को अपने साथ हुई जालसाजी का ऐहसास हुआ और उसने बडनेरा पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.

Related Articles

Back to top button