अमरावतीमहाराष्ट्र

विवाह का झांसा देकर दुराचार

अमरावती /दि.15– सोशल मीडिया पर जान-पहचान व दोस्ती करने के साथ ही एक युवती के साथ विवाह का झांसा देते हुए दुराचार किये जाने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर दत्तापुर पुलिस ने बालू बबन यादव (27, गवलीपुरा) नामक युवक के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश करनी शुरु कर दी है.

जानकारी के मुताबिक धामणगांव रेल्वेे तहसील अंतर्गत गवलीपुरा में रहने वाले बालू बबन यादव की फेसबुक के जरिए एक युवती के साथ जान-पहचान हुई थी. धीरे-धीरे बातचीत का सिलसिला शुरु होकर दोनों के बीच दोस्ती हो गई. जिसके बाद बालू यादव ने उक्त युवती का भरोसा जीतते हुए उसके समक्ष विवाह करने का प्रस्ताव रखा और अक्तूबर से दिसंबर 2023 के दौरान उक्त युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध भी स्थापित किये. लेकिन इसके बाद उक्त युवती द्वारा विवाह हेतु तगादा लगाये जाने पर बालू यादव ने उसे टालना शुरु कर दिया और कुछ समय बात वह विवाह करने की बात से भी मुकर गया. ऐसे में अपने साथ हुए विश्वासघात की बात समझ में आते ही उक्त युवती ने दत्तापुर पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसकी जानकारी मिलते ही बालू यादव फरार हो गया. ऐसे में अब दत्तापुर पुलिस बालू यादव की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

 

Back to top button