नौकरी का झांसा देकर महिला पर दुराचार
अमरावती /दि.20- अमरावती में रहने वाली 49 वर्षीय महिला अक्सर अपने किसी काम के चले गडचिरोली जाना-जाना किया करती थी. जिसकी यात्रा के दौरान महावितरण में उपकार्यकारी अभियंता रहने वाले स्वप्निल बाबाराव किनकर (33, शिक्षक कालोनी, कारंजा घाडगे, जि. वर्धा) के साथ जान-पहचान हो गई थी, जो गडचिरोली में ही पदस्थ था. ऐसे में उक्त महिला ने स्वप्निल किनकर को गडचिरोली में कोई काम दिलाने हेतु कहा. पश्चात काम दिलाने के बहाने स्वप्निल किनकर 18 जनवरी को सुबह 9 बजे उक्त महिला के गडचिरोली स्थित किराए के कमरे पर पहुंचा और उसके साथ जोरजबर्दस्ती की. इससे घबराई महिला ने बाद में इसकी जानकारी अपनी धर मालकिन को दी और बस में सवार होकर अमरावती चली आयी. पश्चात उसने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने भादंवि की धारा 376, 452 व 506 (ब) के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया. घटनास्थल गडचिरोली में रहने के चलते इस मामले को गडचिरोली पुलिस के पास वर्ग किया जाएगा.