अमरावती

‘उस’ मामले में बलात्कार, पोस्को, एट्रॉसिटी दाखिल

अभी तक हाथ नहीं आया फरार आरोपी

* लोगों ने विधायक राजकुमार पटेल को दिया निवेदन
धारणी/दि.19 – बिते सप्ताह धारणी में सावलीखेडा में एक अल्पवयीन आदिवासी युवती पर बलात्कार करने वाले आरोपी के खिलाफ अब जाकर पोस्को, एट्रॉसिटी व धारा 376 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस ने पहले इस मामले में केवल विनयभंग का मामला दर्ज किया था. लेकिन सैकडों आदिवासियों ने विधायक राजकुमार पटेल को निवेदन देकर इस मामले में सीधे बलात्कार का मामला दर्ज करने की मांग की. जिसके बाद धारणी पुलिस ने इस मामले में बलात्कार, पोस्को व एट्रॉसिटी के तहत मामला दर्ज किया है. लेकिन अभी तक फरार आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा है.
धारणी से 110 किलो मीटर दुरी पर स्थित सावलीखेडा निवासी मयुर पाल (24) ने एक अल्पवयीन आदिवासी युवती पर बलात्कार किया. पीडित युवती की शिकायत पर पुलिस ने धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया था. लेकिन अब पीडिता युवती, उसके माता-पिता व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विधायक पटेल से भेंट कर मामले की गंभीरता बतायी. पुलिस द्बारा पीडिता का उचित बयान नहीं लिये जाने से केवल विनयभंग का मामला दर्ज किया गया था. जिस पर पुलिस से इस मामले में उचित कार्रवाई का अनुरोध किया गया. जिससे अब इस मामले में धारा 376, आदिवासी अत्याचार प्रतिबंधक कानून, बाल अत्याचार प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस द्बारा आरोपी पर कार्रवाई में देरी होने पर आदिवासियों में रोष व्याप्त है.

Related Articles

Back to top button