
अमरावती/दि.3– इंस्टाग्राम पर दोस्ती होने के बाद एक 28 वर्षीय गर्भवती महिला के साथ दुराचार करने का मामला शिरखेड थाना क्षेत्र में उजागर हुआ है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है. आरोपी युवक का नाम शिरजगांव निवासी आकाश संजय बकाले (32) है.
जानकारी के मुताबिक पीडित महिला की दो माह पूर्व आरोपी आकाश बकाले के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई. वह गर्भवती रहते आकाश अचानक उसके घर पर पहुंचा और कहने लगा कि, उसके अलावा दुनिया में उसका कोई नहीं है और 7 माह की गर्भवती रहते उसने जबरदस्ती महिला के साथ लैंगिक अत्याचार किया. पश्चात पीडित महिला का पति रात पर ड्यूटी पर जाता था, तब आकाश घर में घुसकर इस महिला का शोषण करता था. साथ ही किसी को कुछ बताने पर फोटो वायरल करने की धमकी देता था. आकाश के इन अत्याचारों से त्रस्त हुई. पीडित महिला ने शिरखेड थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी आकाश बकाले के खिलाफ बीएनएस की धारा 64, 351 (2) (3) के तहत मामला दर्ज किया है.