अमरावती/दि.23– सरकार की ठेका नीति का विरोध करने के साथ ही संशोधित वेतन श्रेणी सहित अपनी विभिन्न प्रलंबित मांगों के लिए ग्रापं कर्मचारियों ने आज स्थानीय जिला परिषद कार्यालय के समक्ष तीव्र नारेबाजी करते हुए उग्र आंदोलन किया. साथ ही अपनी मांगों को लेकर जिलाधीश व सीईओ के जरिए राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपते हुए आगामी 20 नवंबर को ग्रामविकास मंत्री गिरीश महाजन के जलगांव स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर 20 नवंबर को बेमुदत धरना आंदोलन करने की चेतावनी दी.
इस आंदोलन में ग्रापं कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय हाडके, उपाध्यक्ष चंद्रकांत वडस्कर, रसूल शहा, सचिव नीलकंठ ढोके, अमोल पोटे, ज्योति लंगडे, सुचिता पुनसे, ज्ञानेश्वर काकडे, राहुल बोडखे, अमोल कांबले, शैलेश साबले, गजानन देशमुख, महेंद्र मेश्राम, राहुल मुंदरे, अमोल भाकरे, अक्षय गावंडे, बालकृष्ण वाकपांजर, रविद्र पवार, गणेश सखे, विलास कोरडे, अशोक सिरसाठ, तुलसीदास लॉट, मुकुंद बनसोड, नामदेव दहीकर, काल्या तोटे आदि सहित अनेको पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.