अमरावती

आज 359 लोगोें की गई रैपिड एंटिजन व आरटीपीसीआर टेस्ट

दस्तुर नगर व भाजी बाजार में मनपा प्रशासन की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.४ – शहर में कोरोना महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. इस लॉकडाउन में भी लोग बेफिजूल घर से बाहर निकल रहे है. जिसके चलते बेफिजूल घूमने वाले लोगो को पकडकर उनकी मोबाइल वैन में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्बारा रैपिड एंंटिजन टेस्ट करवायी जा रही है.
शुक्रवार को दस्तुर नगर व भाजीबाजार क्षेत्र में मनपा के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 359 लोगों की रैपिड एंटिजन टेस्ट की. वहीं पांच लोगों से 3 हजार 750 रुपए का जुर्माना वसूल कर उन्हें मास्क का वितरण किया गया.
जिलाधिकारी व मनपा आयुक्त के निर्देेश पर सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले की उपस्थिति मेें आज चपरासीपुरा चौक में बेवजह घूमने वाले लोगों को पकडा गया इस दौरान 102 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई. वहीं एक व्यक्ति के चेहरे पर मास्क नहीं रहने से उससे 750 रुपए दंड वसूला गया. यह कार्रवाई सहायक क्षेत्रिय अधिकारी देवणकर, जेष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक कुंदन हडाले, स्वास्थ्य निरीक्षक एस.चोरपगार, पंकज तट्टे, शैलेश डोंगरे, सुमेध मेश्राम वसूली लिपिक सहित झोन कर्मचारी उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर जोन नंबर भाजीबाजार में आनेवाले बुहरा गल्ली, सराफा, भातकुली नाका परिसर मे मनपा की टीम ने कार्रवाई की. इस समय 257 लोगों को पकडकर उनकी रैपिड एंटीजन टेस्ट की गई. वहीं चार नागरिकों से 750 रुपए के हिसाब से 3 हजार रुपए का दंड वसूला गया व उन्हें मास्क वितरण किया गया.इस कार्रवाई में सहायक आयुक्त अनिल कुटे, नोडल अधिकारी पी.एम वानखडे, सहायक क्षेत्रिय अधिकारी संजय गंगात्रे, जेष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विकी जेधे, पो.कॉ. सागर कडू, स्वास्थ्य निरीक्षक, अभियंता, टैक्स लिपिक, पोलिस कर्मचारी ने सहयोग किया.

 

Related Articles

Back to top button