शहर में ७ हजार से अधिक मरीजोें की हुई रैपीड एंटीजन टेस्ट
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – कोरोना संक्रमित मरीजों की जल्द से जल्द पहचान हो और उनका तुरंत उपचार शुरू हो सके. इस हेतु अमरावती मनपा क्षेत्र में विगत ७ जुलाई से रैपीड एंटीजन टेस्ट शुरू की गई. अमरावती शहर में अब तक ४ हजार २४७ मरीजों की रैपीड एंटीजन टेस्ट की जा चुकी है. जिसमें से ९६४ मरीज कोरोना पॉजीटीव पाये गये है. बता दें कि, आरटी-पीसीआर टेस्ट के जरिये थ्रोट स्वैब सैम्पलों की रिपोर्ट आने में करीब १ से २ दिनों का समय लग जाता है. वहीं रैपीड एंटीजन टेस्ट में कोरोना संदेहित मरीज की रिपोर्ट मात्र आधे घंटे में मिल जाती है. ऐसे में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर संबंधित मरीज को तुरंत ही अस्पताल में भरती करते हुए उसका इलाज शुरू किया जा सकता है. इस बात के मद्देनजर अमरावती शहर में दो स्थानों पर अमरावती मनपा द्वारा रैपीड एंटीजन टेस्ट सेंटर शुरू किये गये. जहां पर अब तक ७ हजार से अधिक मरीजों की रैपीड टेस्ट की गई. जिसमें से ९६४ लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. इसके अलावा १ हजार २९ लोग सिम्टोमैटिक व ५ हजार ५४ लोग एसिम्टोमैटक पाये गये. जिनके थ्रोट स्वैब सैम्पलों को आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए भेजा गया. इन मरीजों की आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट निगेटीव आने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज दे दिया गया.