अमरावती

कृउबा में 252 लोगों की रॅपिड टेस्ट

एक की रिपोर्ट आयी पॉजीटीव

मोेर्शी/प्रतिनिधि दि.८ – स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद प्रशासन की ओर से शहर व ग्रामीण इलाकों मेंं घुमंतु दस्ते व्दारा रॅपिड टेस्ट कैम्प चलाया जा रहा है. जिसके चलते मरीजों की संख्या कम होने में मदद मिल रही है. मंगलवार को मोर्शी की कृषि उपज मंडी में रैपिड टेस्ट के दौरान 252 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 1 मरीज कोरोना पॉजीटीव पाया गया.
इस शिविर का नियोजन वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. विजय कलसकर, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महेश जयस्वाल, न.प. मुख्याधिकारी गीता ठाकरे, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. हेमंत महाजन, डॉ. सचिन कोरडे के मार्गदर्शन में किया जा रहा है. जिसमें स्वास्थ्य सेवक विनायक नेवारे, विनय शेलुरे, लैब टेक्निशियन दिनेश भगत, जितेश ढेवले, गौरी चव्हाण, स्वास्थ्य कर्मचारी योगेश पोहकार, पवन कडू, न.प. कर्मचारी राजेश ठाकरे, प्रल्हाद दाभोडे, अरविंद दाने, मोनिल महाजन, राहुल नंदनवार, पुलिस कर्मचारी राजेश बारस्कर, सचिन भगत, सुरेश धुर्वे, गजानन मरकाम, प्रवीण मरकाम व अन्यों का सहयोग मिल रहा है.

Related Articles

Back to top button