दुष्कर्मी भोंदू बाबा को अकोला में दबोचा
गाडगे नगर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी चार दिन के रिमांड पर

अमरावती /दि.15– गाड़गेनगर पुलिस ने आखिरकार अकोला शहर से उस भोंदू बाबा को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने एक महिला की तांत्रिक पूजा के नाम पर उससे दुष्कर्म किया था. आरोपी को 14 फरवरी को अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. अब पुलिस इस भोंदू बाबा के पुराने मामलों की भी जांच करेगी. गिरफ्तार किए गए भोंदू बाबा का नाम दिंगाबर रतन चव्हाण महाराज (अमरावती) है.
जानकारी के अनुसार, 29 वर्षीय पीड़िता महिला अपने पति, सास और देवर के साथ गाड़गेनगर पुलिस थाना अंतर्गत परिसर में रहती है. शादी के बाद महिला तीन बार गर्भवती हुई लेकिन तीनों बार उसका गर्भपात हो गया और वह मां नहीं बन सकी. इसके चलते महिला के पेट में लगातार दर्द और सूजन रहने लगी. इस बीच भोंदूबाबा दिंगाबर चव्हाण 5 फरवरी को महिला के घर आया और तंत्र-मंत्र का दिखावा करते उसने महिला की उंगली पकड़ ली और उसके शरीर पर नींबू रगड़ते हुए कहा कि, महिला पर तीन बाहरी लोगों ने कुछ तंत्र-मंत्र किया है. साथ ही इस बाबा ने उसके हाथ-पैर, कमर और गर्दन में बांधने के लिए पंच रंगी धागा दिया और महिला के गले में एक ताबीज भी पहना दी. इसी बीच 7 फरवरी को रात 12 बजे से सुबह 3 बजे के बीच महिला को पेट में तेज दर्द हुआ. इसलिए, जब ससुराल वालों ने दिंगाबर को फोन किया, तो उसने उन्हें अगले दिन 8 फरवरी को सुबह 11 बजे महिला को अपने घर ले आने को कहा. महिला जब अपने ससुराल वालों के साथ दिगांबर के घर गई तो दिगांबर ने उसके ससुराल वालों को बाहर बैठा दिया और महिला को कमरे के अंदर ले गया. दिगांबर ने महिला को लिटा दिया, तंत्र-मंत्र के रूप में उसकी आंखों और शरीर पर नींबू रगड़ा और फिर जबरन उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. साथ ही इस बारे में किसी को कुछ बताने पर उसे जादू-टोना की धमकी भी दी. परंतु महिला दिगांबर की धमकी के आगे नहीं झुकी और उसने धोखेबाज बाबा के घर से निकलते ही गाड़गे नगर पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. इस संबंध में मामला दर्ज होते ही जांच अधिकारी पीएसआई सुषमा अठावले ने दिगांबर चव्हाण की तलाश युद्ध स्तर पर शुरू कर दी. चूंकि दिगांबर मूल रूप से अकोला जिले का रहने वाला है, इसलिए पुलिस ने अकोला शहर के विभिन्न इलाकों में उसकी तलाश शुरू कर दी. इस बीच, जब पुलिस को सूचना मिली कि वह अकोला शहर के बस स्टैंड क्षेत्र में घूम रहा है, तो पुलिस गुरुवार रात को तुरंत अकोला शहर पहुंची और दिगांबर को गिरफ्तार कर लिया. दिगांबर को शुक्रवार, 14 फरवरी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.