पुणे से आने वाले यात्रियों के लिए रापनि की विशेष बस सेवा
अमरावती से 14 शिवशाही छोडी गई
अमरावती/दि.31-अमरावती जिले से कई युवा बाहरी जिले में जॉब व पढाई कर रहे है. इसी तरह पुणे में बडी संख्या में युवक विविध कंपनियों में जॉब और पढाई के लिए जाते हैं और दीपावली पर अपने-अपने घर लौटते हैं. जिससे निजी लग्जरी बसें दिवाली के दिनों में यात्रियों से मनमाना किराया वसूल कर उनकी आर्थिक लूट करते हैं. यात्रियों की लूट को रोकने पिछले दो वर्षों से महाराष्ट्र राज्यमार्ग परिवहन महामंडल दीपावली तक पुणे से अमरावती और दिवाली के बाद अमरावती से पुणे तक विशेष बसें छोडती है. पुणे से अमरावती के लिए 27 अक्टूबर से विशेष बस सेवा शुरू हुई. पहले दिन दो बसों में 80, दूसरे दिन एक शिवशाही में 40 और 29 अक्टूबर को 3 शिवशाही में 120 इस तरह तीन दिनों में 240 यात्री अमरावती जिले में पुणे से लौट आए है. वहीं 28 अक्टूबर से अमरावती से पुणे के लिए 16 बसें भेजी गई हैं.
* रापनि बसों का किराया 1235, लग्जरी 2520
पुणे से खडकी व शिवाजी नगर बस डिपो से अमरावती के लिए यह बसे छोडी जा रही है. जिसमें यात्री किराया प्रति व्यक्ति 1235 लिया जा रहा है. उसी में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत छूट की व्यवस्था भी की गई है. वहीं अमृत योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के के लिए निःशुल्क बस किराए की सुविधा इन बसों में है. एक माह पूर्व लग्जरी बसों का आरक्षण करनेवाले यात्रियों से प्रति व्यक्ति 2520 किराया वसूला जा रहा है. इसके अलावा समय पर आरक्षण कराना हो तो प्रति व्यक्ति 3 हजार रुपए किराया निजी बसें ले रही हैं.