अमरावतीमहाराष्ट्र

सुपर में हुई दुर्लभ प्लॉस्टिक सर्जरी

अमरावती/दि. 22– स्थानीय विभागीय संदर्भ सेवा रुग्णालय, अमरावती में दुर्लभ प्लॉस्टिक सर्जरी सफल की गई है. मोर्शी की 40 वर्षीय महिला को राहत दी गई है. 17 वर्ष पहले यह महिला चेहरे से लेकर पेट तक बुरी तरह झुलस गई थी. उसका जिला अस्पताल में उपचार शुरू था. किंतु संपूर्ण राहत नहीं मिलने से उसे दोबारा अस्पताल में बुलाया गया और कठिन सर्जरी की गई.
चिपक गये थे नाक और गर्दन
महिला ने चिकित्सकों की पूर्ण उपचार करवाने की सलाह नहीं मानी थी. जिसके कारण उनके जले हुए शरीर के कुछ हिस्से आपस में चिपक गये थे. मुंह हमेशा खुला रहता. ऐसे में सुपर स्पेशालिटी में कठिन सर्जरी का निर्णय विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया.
* नि:शुल्क हो गई सर्जरी
17 वर्षो बाद विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में महिला मरीज की सर्जरी सफल की गई. उसकी तबियत ठीक हो रही है. हाथ और मुंह की हलचल तेजी से सामान्य हो रही है. उसे महात्मा फुले स्वास्थ्य योजना का लाभ देते हुए विशेषज्ञ सर्जन डॉ. तक्षक देशमुख ने सर्जरी सफल की.
* इन सभी का योगदान
वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे व विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे के मार्गदर्शन में प्लॅस्टिक सर्जन डॉ. तक्षक देशमुख, बधिरीकरण तज्ञ डॉ. रोहीत हातगांवकर, डॉ. रोहिणी राठोड, डॉ.साक्षी सपकाल, डॉ. श्रद्धा, डॉ. गूंजन, डॉ. स्वीटी डब्बे, समाजसेवा अधीक्षक शीतल बोंडे, अधिसेविक माला सुरपाम के निर्देशानुसार इन्चार्ज सिस्टर विद्या चुडे, पुष्पा घागरे, ज्योती गोंडसे, मनीष राऊत, एलिइझा तेलगोटे, श्रद्धा, रूपाली गवई, रिद्धी पापलकर, उषा मडकाम ,संगीता झरेकर, हेमू, साक्षी चोपकर, प्राची बोपटे,राजेश्वरी भेंडकर, शिल्पा, सुधीर मोहोल, अर्चना डबाले,आशिष अत्राम, सारिका कराले, सुनीता ,शालिनी गावंडे, ममता सुपनेरे, आदि का सहकार्य रहा.

Back to top button